news-details

महासमुन्द जिला के सभी विकासखंड ओरेंज जोन में.

भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के एक पत्र के सन्दर्भ में छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त विकासखंड/शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय प्रकरण की संख्या,  प्रकरणों के दुगने होने की दर तथा सेंपल जांच प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर विकासखंडो को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में वर्गीकृत किया गया है. जिसे छत्तीसगढ़ स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी किया है.

जिसमे छत्तीसगढ़ के 3 विकासखंड ग्रीन जोंन में है, जबकि रेड जोंन में बालोद जिला का एक विकासखंड, बिलासपुर के दो विकासखंड और कोरबा का एक विकासखंड शामिल है. जबकि कम सेम्पल जांच होने के कारण महासमुन्द जिला के सभी विकासखंड को ऑरेंज जोन में रखा गया है.  

जारी किया गया सूचि आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं.





अन्य सम्बंधित खबरें