news-details

राष्ट्रीय सह साधन प्रवीण्य छात्रवृति चयन परीक्षा में मोखा स्कूल की प्रीति ध्रुव जिले में द्वितीय

महासमुन्द. शा.उच्च प्राथमिक शाला मोखा विकासखण्ड बागबाहरा की कु.प्रीति ध्रुव ने छात्रवृति परीक्षा में महासमुन्द जिले में द्वितीय स्थान एवं पूरे छत्तीसगढ़ में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही | शिक्षक नीलकुमार ध्रुव द्वारा बताया गया कि छात्रा शुरू से मेघावी रही है तथा पढ़ाई के साथ साथ स्कूल के हर गतिविधि में भाग लेती है |विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती कौशिल्या चन्द्राकर जिनके शानदार नेतृत्व एवं निर्देशन लगातार प्राप्त हुआ | शिक्षक श्री आत्माराम दीवान छात्रा को जनरल नॉलेज की ट्रिक्स से हमेशा जोड़े रखा संकुल समन्वयक श्री उदेराम निराला द्वारा लगतार स्कूल की मॉनिटरिंग कारगर साबित हुआ |चयन होने पर सरपंच श्रीमती सृष्टि चन्द्राकर शाला विकास समिति के सभी सदस्य एवम् शिक्षक साथी सुनील धुर्वे,भीखम साहू,धनेश्वर साहू,लुकेश ध्रुव,बाबुलाल ध्रुव ने हर्ष व्यक्त किया है |




अन्य सम्बंधित खबरें