news-details

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा हैं प्रवासी श्रमिकों की सहायता

महासमुंद 27 मई 2020/ जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुषमा सावंत के मार्गदर्शन में आपदा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना कमिटी का गठन किया गया हैं, जिसके माध्यम से  जरुरतमन्द एवं निराश्रितों की सहायता की जा रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के सचिव श्री मोहम्मद जहाँगीर तिगाला ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी, जिसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में आपदा प्रबंधन कमिटी का गठन किया गया है। इस क्रम में लॉकडाउन के दौरान वाहनों से एवं पैदल अपने गंतव्य स्थानों पर जा रहे प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए महासमुंद, बागबाहरा एवं खरियार रोड पर ग्राम टेमरी के पास स्थित ओड़िशा बार्डर में प्रशासन द्वारा स्थापित स्टॉप-चेक कैम्प पर प्रवासी श्रमिक सहायता केन्द्र की स्थापना की गई हैं। जिसमें पैरालीगल वालंटियर श्री हरिचंद साहू की ड्यूटी लगाकर महिलाओं को प्रतिदिन फूड पैकेट, पेयजल (एक लीटर मिनरल वाटर), चप्पलें, बच्चों के लिए दूध, चॉकलेट, फ्रूटी आदि का वितरण किया जा रहा है। वितरण के पूर्व श्रमिकों के हाथों को सेनेटाइजर के माध्यम से साफ तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उचित पालन कराया जा रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें