news-details

जिले के किसान कर रहे हैं अग्रिम खाद-बीज का उठाव

महासमुंद 30 मई 2020/ राज्य शासन की ‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’’  जिले के किसानों के लिए वरदान साबित हुई हैं। किसानों को मानसून के पूर्व उनके खाते में पैसे डालकर राज्य सरकार ने उनकी बहुत मदद की हैं। किसानों को पैसे मिलने के कारण आगामी खरीफ फसल के लिए किसान ने समितियों के माध्यम से अग्रिम खाद-बीज उठाव करना शुरू कर दिया हैं। उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों से सम्पर्क कर उन्हें अग्रिम खाद-बीज के उठाव के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा हैं।

महासमुंद विकासखंड के ग्राम गढ़सिवनी के किसान श्री ओमप्रकाश ने बताया कि उनके पास 1.44 हेक्टेयर कृषि भूमि हैं। वे खरीफ फसल के लिए आवश्यकतानुरूप खाद-बीज का उठाव सहकारी समिति के माध्यम से कर रहे हैं, जिसमें यूरिया 0.36 टन, डी.ए.पी. 0.2 टन एवं बीज 1.2 क्विंटल का उठाव उनके द्वारा किया गया। इसी तरह श्री नाथूराम के पास 1.71 हेक्टेयर कृषि भूमि हैं। उन्होंने यूरिया 0.495 टन, डी.ए.पी. 0.35 टन, पोटाश 1 टन, सिंगल सुपर फाॅस्फेट 0.05 टन एवं बीज 1.5 क्विंटल का उठाव किया गया हैं। इसी तरह गढ़सिवनी के श्री शेषनारायण के पास 3.90 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि हैं। उन्होंने 1.35 टन यूरिया, 0.9 टन डी.ए.पी. एवं 1.59 क्विंटल बीज का उठाव किया हैं। किसानों ने बताया कि उन्हें सही समय में खाद-बीज मिलने से वे काफी खुश हैं।





अन्य सम्बंधित खबरें