news-details

प्रदेश में मिले 32 कोरोना के मरीज, महासमुंद जिले से 12

कोरोना वायरस का संक्रमण छत्तीसगढ़ में भी तेजी से फैलता जा रहा है. राज्य में अभी-अभी 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 376 हो गई है.

अभी 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिले हैं, जिनमें से जशपुर में 16, महासमुंद 12, कोरबा 2, SRL(pvt) लैब से रायपुर 1 और बिलासपुर में 1 की पहचान की गई. जिन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करने का प्रक्रिया जारी है.

महासमुंद जिले में कोरोना के 12 संक्रमितो मे से बाग्बाहारा अनुविभाग मे 06,   सराईपाली मे 05 और महासमुंद मे 01 संक्रमित व्यक्ति पाया गया है.

प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार बसना विकाश खण्ड के ग्राम संतपली मे 1 और बरतियाभाटा मे से 1।
सराईपाली के ग्राम तोषगाव मे 03 व्यक्ति ,बाग्बाहारा के मुडपार मे 04 एवं भदरसी मे 01व्यक्ति , नगर पंचायत बागबाहारा मे 01और महासमुंद नगर पंचायत मे 01व्यक्ति संक्रमित पाया गया है.

महासमुन्द कलेक्टर से चर्चा करने पर कहा कि आज जले में 12 पाजिएटिव केस पाया गया है सभी मरीजो को माना रवाना किया जा रहा है.

अब प्रदेश में मरीज की संख्या 479 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 376 हो गई है. वहीं 102 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. रायपुर में 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.




अन्य सम्बंधित खबरें