news-details

प्रत्येक विकासखंड में दो-दो कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम का किया गया गठन

महासमुंद 31 मई 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु प्रत्येक विकासखंड में दो-दो कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम का गठन किया गया है। इनमें विकासखण्ड महासमुंद में प्रथम कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम के तहत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विपिन राॅय, बी.ई.ओ. श्रीमती एस. चन्द्रसेन एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री योगेश्वर साहू तथा द्वितीय कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम के तहत् विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुरेन्द्र चन्द्राकर, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री गजेन्द्र ध्रुव एवं तुमगांव संकुल समन्वयक श्री आशीष साहू शामिल हैं।

इसी तरह विकासखण्ड बागबाहरा में प्रथम कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम के तहत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर.के. कुरूवंशी, बी.ई.ओ. श्री कृष्णराम केवाची एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री केवल राम टण्डन तथा द्वितीय कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम के तहत् विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री हेमकुमार सोनकर, ए.बी.ई.ओ श्री नितिन लहरे एवं संकुल समन्वयक श्री भूपेन्द्र निराला शामिल हैं। विकासखंड पिथौरा में प्रथम कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम के तहत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. श्रीमती टी. अग्रवाल, बी.ई.ओ. श्री के.के. ठाकुर एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री एफ.ए. नंद तथा द्वितीय कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम के तहत् विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री जयकांत विश्वकर्मा, ए.बी.ई.ओ. श्री लीलाधर चैधरी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री ओमप्रकाश देवांगन शामिल हैं।

इसी प्रकार विकासखण्ड बसना में प्रथम कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री जे.पी. प्रधान, बी.ई.ओ. श्री जे.आर. डहरिया एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री ललित देवता तथा द्वितीय कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम के तहत् विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री डोलचंद नायक, ए.बी.ई.ओ श्री विनोद कुमार शुक्ला एवं ए.बी.ई.ओ श्री बद्री विशाल जोल्हे शामिल हैं। विकासखण्ड सरायपाली में प्रथम कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अमृत रोहलेडर, बी.ई.ओ. श्री आई.पी. कश्यप एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री भोजराज पटेल तथा द्वितीय कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम के तहत् विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती शीतल सिंह, ए.बी.ई.ओ. श्री देवनारायण दीवान एवं संकुल समन्वयक श्री गणेश चैहान शामिल हैं।

संबंधित जिला, विकासखंड अधिकारियों को कान्टेक्ट ट्रेसिंग के संबंध में  01 जून 2020 को प्रातः 11.00 बजे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से डाॅ. छत्रपाल चन्द्राकर जिला सर्वेलेंस अधिकारी आई.डी.एस.पी. महासमुंद द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थित होकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। संबंधित अधिकारी-कर्मचारी अपनी उपस्थिति संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में स्थित वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष में निर्धारित समय पर सुनिश्चित करेंगे।





अन्य सम्बंधित खबरें