news-details

सफलता की कहानी : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के नेतृत्व में 1800 लीटर हेंड-सेनेटाईजर का निर्माण

स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में 120-120 लीटर उपलब्ध कराएंगे हेंड-सेनेटाईजर

महासमुंद 04 जून 2020/ वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल के समय भी नारी शक्ति अलग - अलग स्थान पर अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हंै। त्याग और समर्पण के साथ श्रेष्ठता के शिखर पर पहुॅच रही है। इसी क्रम में महासमुन्द ब्लाॅक के स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के नेतृत्व में 1800 लीटर हेंड-सेनेटाईजर का निर्माण कर विकासखण्ड मुख्यालयों में 120-120 लीटर सभी विकासखण्डों में क्वारेंटाईन सेंटर तथा सभी आम जन मानस को आसानी से उपलब्ध हो पाए इसलिए वितरित किया गया है। जिससे हमारी समूहों के महिलाओं को रोजगार मिला। इनके द्वारा बनाए गए हैंड-सेनेटाईजर आमजन को कोरोना के वैश्विक महामारी से बचाया जा सकेगा। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से बचाव एवं रोकथाम के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन से स्व-सहायता समूह की महिलाएं हैंड- सेनेटाईजर का निर्माण कर अपने आजीविका के रूप में अपना रही हंै, जिससे स्व-सहायता समूह की महिलाओं में आत्मनिर्भरता आई हैं।





अन्य सम्बंधित खबरें