news-details

तंबाकू और कोरोना नियंत्रण के सतर्कता अभ्यास में शामिल हुए डेढ़ सौ नए संदिग्ध

क्वारंटीन केन्द्रों में सुरक्षा जागरूकता के साथ बनाया जा रहा नशा उन्मूलन का माहौल

महासमुंद 08 जून 2020/ वर्तमान परिपे्रक्ष्य में जिले में अन्य राज्यों से आए बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक क्वारंटीन केन्द्र में रह रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा इनके समुचित देख-रेख और खान-पान के लिए पर्याप्त प्रबंध क्वारंटीन केन्द्रों पर ही किए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् जिला तंबाकू नशा मुक्ति केन्द्र दल आवश्यक सावधानियां बरतकर लगातार क्वारंटीन केन्द्रों में जाकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नशा उन्मूलन के लिए जागरूकता जानकारी प्रदान कर रहे है। इसी कड़ी में सोमवार 08 जून 2020 को महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम फुलवारी, बावनकेरा और पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम गड़बेड़ा एवं ग्राम मुढ़ीपार के शासकीय विद्यालयों में स्थापित दो क्वारंटीन केन्द्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षा, सावधानी एवं तंबाकू व अन्य नशा उन्मूलन संबंधी जागरूकता जानकारी दी गई।

इस दौरान ग्राम बावनकेरा के लोगों ने हरी सब्जियों के थोड़ी कमी होने की जानकारी दी। जिस पर जिला तंबाकू नशा-मुक्ति केंद्र दल के सदस्यों ने गांव के सरपंच से चर्चा कर हरी सब्जियों के साथ हरी मिर्च एवं नमकीन इत्यादि की व्यवस्था करने को कहा। उल्लेखनीय है कि चिकित्सकों की राय में क्वारंटीन की अवधि में रह रहे नशे के आदी मरीजों के लिए उक्त खाद्य पदार्थ विड्रो सिमटम्स को नियंत्रित करने में कारगर साबित होता हैं। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे के मार्गदर्शन में जिला तंबाकू नशा मुक्ति केन्द्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्री असीम श्रीवास्तव एवं उनके टीम द्वारा लगातार क्वारंटीन संेटर पहुंचकर क्वारंटीन केन्द्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षा, सावधानी एवं तंबाकू व अन्य नशा उन्मूलन संबंधी जानकारी लगातार दी जा रही हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें