news-details

भू-माफियाओ ने विधायक के जमीन को भी नही छोड़ा, कूटरचना कर बेच दिया गया…

महासमुंद  जिले में जमीनों के ख़रीदी बिक्री में भू माफियाओ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है, कई लोगों को यहाँ जमीनों को हेरा-फेरी कर बेचने में महारत हाशिल है. अधिकांश मामला पिथौरा तहसील से सुनने को मिलता है.  

लेकिन इस भू माफियाओ द्वारा इस बार वर्तमान बसना विधायक के पूर्वजों के जमीन को भी नही बख्सा है. नायब तहसीलदार पिथौरा के एक पत्र के अनुसार आवेदक लव पटेल द्वारा आयुक्त महोदय रायपुर संभाग के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया है कि ग्राम तिलकपुर स्तिथ पुराना खसरा नम्बर 24 एवं 39 रकबा 20 एकड़ व 12 एकड़ वर्तमान विधायक बसना राजा देवेन्द्र बाहादुर सिंह के पूर्वजों के नाम पर थी. जिसे तत्कालीन भूमिस्वामियों द्वारा उक्त भुमि मे से खसरा नम्बर 24/ 2 रकबा 12.45 डिसमिल जमीन को क्लेक्टर महोदय के मंजुरी मिलने के बाद क्रेता घसीया पिता सादराम वगैरह के पास विक्रय किया गया हैं.

उक्त भुमि के शेष भूमि खसरा नम्वर 24/1 रकबा 7.55 एकड़ खसरा नम्बर 39 रकबा 12 अकड़ भूमि को सखाराम पिता इंद्रजीत जाति अघरिया साकिन रामपुर तहसील पिथौरा द्वारा कूटरचना कर अपने नाम कर राजस्व अभीलेखों में दर्ज करवा कर क्रेता नेमीचंद पिता गिरधारी जगमोहन पिता कैलाश जाति अघरिया सभी निवास ग्राम तिलकपुर तथा क्रेता प्रगल्लाद पिता दामोदर साकिन जोगनीपाली तहसील सरायपाली के पास विक्रय किए जाने का लेख कर उक्त भूमि को पूर्व भूमि स्वामी के वर्तमान वारिसान बसना विधायक राजा देवेन्द्र बाहादुर सिंह के नाम दर्ज किये जाने निवेदन किया गया है.

इस शिकायत के 1 वर्ष बीत जानें के बाद क्या कुछ कार्यवाही हुई है इसकी जानकारी संम्बधित विभाग के अधिकारियो के पास नही है. पिथौरा एसडीएम से चर्चा करने पर तहसीलदार को दिखवाने की बात कही.

वहीं तहसीलदार टीआर देवांगन से चर्चा करने पर बताया कि 1 वर्ष पुराना मामला हैं क्या स्तिथि है 1 सप्ताह के बाद ही बता पाउंगा.





अन्य सम्बंधित खबरें