news-details

जिला पंचायत के स्थायी समिति का किया गठन

महासमुंद 18 जून 2020/ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 47 के प्रावधानों के अनुरूप छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत के स्थायी समितियों (सदस्यांे का निर्वाचन, उनकी शक्तियों और कृत्य नियम 1994) के प्रावधानों के अनुसार जिला पंचायत की स्थायी समिति की गठन के लिए 17 जून 2020 को दोपहर 12.00 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला पंचायत की सम्मेलन आयोजित की गई। पंचायत विभाग के उप संचालक ने बताया कि जिसमें निम्नानुसार स्थायी समिति का गठन किया गया। गठित स्थायी समिति के अंतर्गत सामान्य प्रशासन समिति की सभापति श्रीमती उषा पटेल तथा निर्वाचित सदस्यों में श्री लक्ष्मण पटेल, श्रीमती गीता बंजारे, श्री अमर अरूण चन्द्राकर, श्रीमती हेमकरण दीवान, श्रीमती बसंता ठाकुर, श्री चन्दन टिकेचन्द माछु एवं श्रीमती नोविना जगत शामिल हैं।

इसी प्रकार कृषि स्थायी समिति के सभापति श्री अमर अरूण चन्द्राकर तथा निर्वाचित सदस्यों में श्रीमती गीता बंजारे एवं श्रीमती हेम करण दीवान को शामिल किया गया है। शिक्षा स्थायी समिति के अंतर्गत सभापति श्री लक्ष्मण पटेल तथा निर्वाचित सदस्यों में श्रीमती हेम करण दीवान, श्रीमती गीता बंजारे एवं श्री श्याम ताण्डी शामिल हैं। इसी प्रकार संचार तथा संकर्म समिति की सभापति श्रीमती गीता बंजारे तथा निर्वाचित सदस्यों में श्री अमर अरूण चन्द्राकर एवं श्रीमती बसंता ठाकुर शामिल हैं। सहकारिता और उद्योग समिति की सभापति श्रीमती हेम करण दीवान को बनाया गया तथा निर्वाचित सदस्यों में श्रीमती हेम कुमारी नायक एवं श्रीमती नोविना जगत शामिल हैं। इसी प्रकार वन समिति के सभापति श्री चंदन टिकेचन्द माछु बनें तथा निर्वाचित सदस्यों में श्री अमर अरूण चन्द्राकर एवं श्रीमती बसंता ठाकुर शामिल हैं। महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति श्रीमती बसंता ठाकुर बनी तथा निर्वाचित सदस्यों में श्रीमती नोविना जगत एवं श्रीमती हेमकुमारी नायक शामिल है एवं उद्यानिकी समिति की सभापति श्रीमती नोविना जगत को बनाई गई तथा निर्वाचित सदस्यों में श्री चंदन टिकेचन्द माछु एवं श्री श्याम ताण्डी शामिल हैं।





अन्य सम्बंधित खबरें