news-details

जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक सम्पन्न

महासमुंद 18 जून 2020/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ सड़क विकास परियोजना लोक निर्माण विभाग जिला बलौदाबाजार भाठापारा के अंतर्गत महासमुंद जिले के लम्बर, बोडेसरा, बिरकोल एवं सिंघोड़ा मार्ग के प्रस्तावित उन्नयन एवं पुर्ननिर्माण कार्य के अन्तर्गत आने वाले वन क्षेत्र का वन संरक्षण अधिनियम 1980 के  तहत् आरक्षित वन लंबाई 6.00 किलोमीटर क्षेत्रफल 5.940 हेक्टेयर प्रभावित क्षेत्र के प्रभावित क्षेत्र ग्राम आवलाचक्का, घेसपाली, छुईपाली, परसकोल, खर्नियाबहाल एवं पलसाभाड़ी के संबंध में ग्राम स्तरीय वनाधिकार समिति एवं अनुविभाग स्तरीय वनाधिकार समिति से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए बैठक में चर्चा की गई। बैठक में ग्राम स्तरीय एवं अनुविभाग स्तरीय वनाधिकार समिति के प्रस्ताव पर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की सहमति दी गई।

इसी तरह परियोजना प्रबंधक (ए.डी.बी प्रोजेक्ट) छत्तीसगढ़ सड़क विकास परियोजना लोक निर्माण विभाग जिला बलौदाबाजार भाटापारा के संबंध में महासमुन्द जिले में देवरी, सल्डीह, तोषगांव गढ़फुलझर, तोरेसिंघा मार्ग के प्रस्तावित उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य के अन्तर्गत आने वाले वन क्षेत्र का वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत ग्राम सरायपाली तहसील बसना स्थित आरक्षित वन का क्षेत्रफल 2.767 हेक्टेयर प्रभावित क्षेत्र के संबंध में ग्राम स्तरीय एवं अनुविभाग स्तरीय वनाधिकार समिति से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण पत्र पर बैठक में चर्चा की गई। बैठक में ग्राम स्तरीय एवं अनुविभाग स्तरीय वनाधिकार समिति के प्रस्ताव पर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की सहमति दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बसंता ठाकुर, श्री अमर अरूण चन्द्राकर, श्री चंदन माछु, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री एन.आर. देवांगन सहित वन, ए.डी.बी. सड़क विकास परियोजना लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें