news

जिला चिकित्सालय में फिर कटा एक और गुटखा खाते व्यक्ति का चालान

महासमुंद 18 जून 2020/ गुटखा, तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी और गुड़ाखू सहित शराब इत्यादि के नशे के आदी लोग स्वयं की सेहत के साथ तो खिलवाड़ करते ही हैं, कोरोना वायरस के संक्रमण काल में ये सार्वजनिक स्थानों में नशा-पान कर संक्रमण फैलाव का खतरा बढ़ाते नजर आ रहे हैं। 31 मई 2020 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस से जिला चिकित्सालय को पूर्णतः तंबाकू मुक्त रखने के लिए रोजाना यहां, प्रवेश करने वाले प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेकर तंबाकू उत्पादों की जब्ती की जा रही है। एक अन्य प्रकरण में गुरूवार 18 जून 2020 को जिला चिकित्सालय परिसर एवं भवन में घूम-घूम कर गुटखा चबा रहे लोहारडीह, जिला महासमुंद के पैंतीस से चालीस वर्षीय पुरुष को सुरक्षाकर्मियों ने रंगे हाथ धर दबोचा। बताया जा रहा है कि वह अपने किसी भर्ती परिजन से मिलने के लिए चिकित्सालय आया था। कार्रवाई के दौरान उसे न केवल नशा उन्मूलन संबंधी समझाईश दी गई बल्कि चालानी कार्रवाई कर दौ सौ रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया। चालान पटाने के पूर्व गुटखा सेवनकर्ता ने नियमों की जानकारी पूछी और स्वयं द्वारा गलत अभ्यास किए जाने की बात स्वीकार की। जिसके बाद उसने स्वेच्छा से चालान अदा करते हुए आगे कभी भी किसी भी सर्वजनिक स्थल पर किसी भी तरह का नशा-पान नहीं करने की सहमति भी दी। इस दौरान जिला तंबाकू नशा-मुक्ति केंद्र दल के सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उनके मुताबिक इस तरह की चालानी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। जिला चिकित्सालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों का कार्य सराहनीय रहा।





अन्य सम्बंधित खबरें