news-details

जिले में रोका-छेका परम्परा के अंतर्गत पशुधन विकास विभाग द्वारा किया जाएगा शिविरों का अयोजन

महासमुंद 19 जून 2020/ राज्य शासन के निर्देशानुसार परम्परागत ‘‘रोका-छेका’’ कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए पशुधन विकास विभाग द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है। पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डाॅ. डी.डी. झारिया ने बताया कि इसके अंतर्गत खुले में घूम रहे मवेशियों से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए गौठानों में पशुओं को एकत्रित करने के लिए सभी ग्राम के चरवाहों को निर्देशित किया गया है। 19 जून 2020 से 30 जून 2020 तक चिन्हित 89 गौठानों में तिथिवार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए नोडल अधिकारी एवं गौठान प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए पशु स्वास्थ्य रक्षा, पशु संवर्धन, किसान क्रेडिट कार्ड एवं विभागीय व्यक्तिमूलक योजनान्तर्गत हितग्राहियों के प्रकरण तैयार करेंगे।

इनमें महासमुंद विकासखण्ड के गौठान ग्राम में 19 जून 2020 को कछारडीह, बरेकेलकला, गोपालपुर, बांसकुड़ा, पतेरापाली, शेर, खट्टी, बम्हनी, कोना, बरोंडाबाजार, में शिविर का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 20 जून को गौठान ग्राम जोरातराई एवं लोहारडीह में,  21 जून को रूमेकेल, पथर्री, कौआझर, पासिद एवं कौंदकेरा में,  22 जून को गौठान ग्राम डुमरपाली में,  23 जून को गौठान ग्राम रायतुम, सरेकेल, दर्रीपाली एवं अमावस (बेलटुकरी) में तथा 25 जून 2020 को गौठान ग्राम चैकबेड़ा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार बागबाहरा में 19 जून 2020 को गौठान ग्राम जोरातराई, बांदुमुड़ा, बसुलाडबरी, साल्हेभाठा, कमरौद, बागबाहराकला, बंजारीडीह एवं बोईरगांव, में शिविर का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 21 जून को गौठान ग्राम बी.के.बाहरा, तिलाईदादर, टेमरी, मोहंदी, मनबाय एवं बोडरीदादर में, 23 जून को गौठान ग्राम एम.के.बाहरा, मोंगरापाली स, छिबर्रा मंे, 24 जून को गौठान ग्राम मोंगरापाली रे में, 25 जून को गौठान ग्राम कोमा एवं करहीडीह में,  27 जून को गौठान ग्राम देवरी में, 28 जून को गौठान ग्राम पटरपाली मंे,  29 जून को गौठान ग्राम सुवरमार में तथा 30 जून 2020 को टोंगोपानी कला में शिविर का आयोजन किया जाएगा। पिथौरा में 19 जून 2020 को गौठान ग्राम परसापाली, झाखरपाली, धनोरा, चिखली में कंचनपुर में शिविर का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 21 जून को गौठान ग्राम गड़बेड़ा, नवागांवकला, बगारपाली एवं छुवालीपतेरा में, 23 जून को डिघेपुर, सोहागपुर एवं घोघरा में, 25 जून को बरतुंगा एवं कोदोपाली में शिविर का आयोजन किया जाएगा। बसना में 19 जून 2020 को गौठान ग्राम नवागांव, हाड़ापथरा, सकरी एवं ठुठापाली में शिविर का आयोजन किया गया।

इसी प्रकार 21 जून को छोटेपटनी, गिधली एवं संतपाली में, 23 जून को चिमरकेल, सिंघनपुर एवं बिछिया सा में, 25 जून को खोरापाली (बरपेलाडीह) एवं बड़ेसाजापाली में तथा 27 जून को हेडसपाली में शिविर का आयोजन किया जाएगा। सराईपाली में 19 जून 2020 को गौठान ग्राम पाटसेन्द्री, पेलागढ़, परेवापाली एवं कुसमीसरार में शिविर का आयोजन हुआ। इसी प्रकार 21 जून 2020 को कुटेला, बैदपाली, कलेण्डा एवं सिरबोड़ा में, 23 जून को मुधा, छिबर्रा एवं जटाकन्हार में, 25 जून को सिरपुर में, 27 जून को भुथिया में, 29 जून को मनकी में एवं 30 जून 2020 को बेलमुण्डी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कृषक एवं पशुपालक बंधुओं से अपील की है कि उक्त शिविरों में उपस्थित होकर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।




अन्य सम्बंधित खबरें