news-details

बैकयार्ड कुक्कुट इकाई से लाभान्वित हितग्राही श्री संजय बंजारे ने प्रभारी मंत्री श्री लखमा से मुलाकात कर आर्थिक लाभ के बारे में बताया, जिले के गौठान ग्रामों में आने वाले पशुओं की संख्या साढ़े चार हजार से अधिक रही

महासमुंद 19 जून 2020/ नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बारी योजनान्तर्गत जिले के संचालित गौठानों में रोका-छेका परम्परा अभियान का शुभारंभ किया गया।  जिला मुख्यालय के समीपस्थ गौठान ग्राम बरोंडाबाजार आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने हितग्राहियों को नेपीयर रूट प्रदान किया। इस दौरान ग्राम बरोंडाबाजार के बैकयार्ड कुक्कुट इकाई से लाभान्वित हितग्राही श्री संजय बंजारे ने मंत्री श्री लखमा को बताया कि पशुधन विकास विभाग से प्राप्त चूजों को पालकर बड़े होने पर प्रति पक्षी 300 रूपए की दर से 25 मुर्गियां विक्रय किया एवं प्रति अण्डे 30 रूपए की दर से बिक्री कर आर्थिक लाभ ले रहा हूॅ।

अभियान के अंतर्गत आज जिले के गौठान ग्रामों में आने वाले पशुओं की संख्या 4606 रही। टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत पशुओं में खुरहा-चपका- 189, गलघोटू-8388, एकटंगिया-2046, इन्ट्रोटाक्सिमया-48, इस प्रकार कुल- 10 हजार 671 पशुओं का टीकाकरण किया गया। इसके अलावा कुक्कुट पालन के लिए 252 प्रकरण तैयार किया गया। इसी प्रकार किसान के्रडिट कार्ड- 23, डेयरी प्रकरण- 41 एवं बकरी पालन के 06 प्रकरण तैयार किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें