news-details

ग्रामीण डाक सेवक संगठन द्वारा डाक सेवको को रामचरित मानस देकर विदाई दी...

भारत में पोस्ट ऑफिस का विशेष महत्व है, चिट्ठी भेजने का काम और तार सेवा अब डाक विभाग पूरी तरह से बंद कर चुका है, परन्तु देश में अभी भी पोस्ट ऑफिस द्वारा अनेकों कार्य होते है. पोस्ट ऑफिस से अब बैंक सेवा भी दी जाती है. इसलिए पोस्ट ऑफिस में अभी भी समय-समय पर भर्तियां होती रहती है. पोस्ट ऑफिस द्वारा अब पासपोर्ट बनवा सकते है, इसके अलावा बैंक द्वारा एटीएम (ATM) भेजना और अन्य सरकारी डाक्यूमेंट्स भी पोस्ट ऑफिस से ही भेजे जाते है. इस तरह की सभी सुविधाओं को शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन सेवाओं को पहुंचाने के लिए डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती की जाती है.

ग्राम लुड़ेग मे कुकूरभूखा पोस्टमास्टर श्री बालकीराम जी एवं पंगसुआ सहायक शाखा पोस्टमास्टर श्री रातू राम जी 65 वर्ष की अवधि तक डाक विभाग को सेवा देकर रिटायर हुए. इस अवसर पर लुड़ेग ग्रामीण डाक सेवक संगठन द्वारा विदाई कार्यक्रम रखा गया था। दोनों डाक सेवको का स्वागत, श्री गिरधारी लाल शर्मा एवं जार्ज तिग्गा जी द्वारा नारियल देकर एवं माला पहनाकर किया.  कार्यक्रम मे संगठन द्वारा एक सेट थाली गिलास एवं श्री रामचरितमानस भेट देकर डाक सेवकों की अच्छे सुखद स्वास्थ्य जीवन की ईश्वर से कामना की गई. कार्यक्रम कम अवधि का रखा गया,  सोशल डिस्टेसिंग का का पालन किया गया.

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि लुड़ेग सब पोस्टमास्टर श्री देवकीनंदन नायक जी रहे और लुड़ेग ग्रामीण डाक सेवक संगठन के अध्यक्ष श्री अक्षयकुमार चौहान , उपाध्यक्ष श्री संतोष यादव , सचिव श्री धरमलाल चौहान , कोषाध्यक्ष श्री अमर साय , श्री राजकुमार पटेल , श्री शशी कुमार नंदग्वाल जी , श्री मकसूद मोहम्मद, श्री पुरूषोत्तम पैकरा, श्री राम रतन नाग , श्री देव प्रसाद चेरवा , श्री हितेंद्र सिंह ठाकुर , श्री जितेंद्र सुपकार , श्री गिरधारीलाल शर्मा , श्री लक्ष्मण साय पैंकरा ,श्री कलेश्वर , श्री मारकुश , श्री शनिराम , श्री शोभनाथ , श्री जार्ज तिग्गा एवं पीए कुर्रे , एमन्त प्रधान जी उपस्थित रहे.




अन्य सम्बंधित खबरें