news-details

सरायपाली में तीन अटेंडर्स के कटे कोटपा चालान

जिला चिकित्सालय के साथ अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी तंबाकू नियंत्रण के लिए औचक निरीक्षण और चालानी कार्यवाही तेज कर दी गई है। मंगलवार 30 जून 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरायपाली में तंबाकू सेवन करने वाले लोगों की धर-पकड़ में अधिकांश संदिग्धों की जमा-तलाशी ली गई। उपचार कराने आए मरीजों के तीन परिजनों में क्रमशः दो से पचास-पचास एवं एक से दो सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से तीनों पुरुषों के जेब में तंबाकू युक्त नशीले पदार्थ मिले। जिसके चलते कोटपा अधिनियम 2003 के तहत वैधानिक रूप से कार्रवाई करते हुए तंबाकू उत्पाद जप्त किया गया। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.पी. वारे के निर्देशानुसार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमृतलाल रोहलेडर की अगुवाई में हुई इस चालानी कार्यवाही में विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती शीतल सिंह एवं स्वास्थ्यकर्मी श्री धरम यादव का योगदान सराहनीय रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें