news-details

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 जुलाई 2020 तक

भारत सरकार मानव विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 के लिए आॅनलाईन आवेदन प्राप्त किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसके लिए पात्रता धारित तथा ईच्छुक शिक्षकों द्वारा भारत सरकार के वेबपोर्टल http://nationalawardstoteachers.mhrd.gov.in पर जाकर ऑनलाइन स्व-नामांकन, आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 जुलाई 2020 तक है। जिला एवं क्षेत्रीय चयन समिति द्वारा शिक्षकों की शॉर्टलिस्टिंग और ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य, संगठन चयन समिति को शॉर्टलिस्ट 12 जुलाई से 21 जुलाई 2020 तक भेजा जाएगा तथा राज्य चयन समिति, संगठन चयन समिति को शाॅर्टलिस्टिंग ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 22 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक स्वतंत्र राष्ट्रीय जूरी में भेजा जाएगा। जूरी द्वारा सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों (154 अधिकतम) के लिए 03 अगस्त 2020 को वीडियो कान्फ्रेसिंग या बातचीत के माध्यम से चयन के लिए निर्णय लिया जाएगा। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जूरी द्वारा चयन प्रक्रिया या बातचीत 06 अगस्त से 14 अगस्त 2020 तक तय की जाएगी। स्वतंत्र राष्ट्रीय जूरी के द्वारा नाम चयन को अंतिम रूप 14 अगस्त 2020 को दिया जाएगा। 16 एवं 17 अगस्त 2020 के बाद चयनित उम्मीदवारों को मानव संसाधन विकास द्वारा मंजूरी दी जाएगी तथा 05 सितंबर 2020 को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें