news-details

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा बीमा.

फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों धान सिंचित में प्रति हेक्टेयर बीमित राशि 50 हजार एवं धान असिंचित में 35 हजार रूपए निर्धारित.

महासमुंद 01 जुलाई 2020/ कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में खरीफ वर्ष 2020 में धान सिंचित एवं धान असिंचित फसलों को अधिसूचित किया गया है। जिसका बीमा 15 जुलाई 2020 तक कराया जाएगा। इसी प्रकार रबी वर्ष 2020 में गेहूं ंिसंचित फसल को अधिसूचित किया गया है। जिसका बीमा 15 दिसंबर 2020 तक कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष ऋणी किसानों के लिए भी फसल बीमा ऐच्छिक किया गया है। ऋणी किसान जो फसल बीमा में शामिल नही होना चाहते उन्हंे भारत सरकार द्वारा जारी घोषणा-पत्र खरीफ फसल के लिए 08 जुलाई 2020 तक संबंधित संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। घोषणा-पत्र निर्धारित तिथि तक जमा नहीं करने पर कृषक द्वारा ली गई ऋण राशि को अनिवार्य रूप से बीमाकृत कर दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से फसल बीमा योजना का लाभ नजदीकी बैंक एवं सहकारी समितियों से सम्पर्क कर उठाने की अपील की है। कृषि विभाग द्वारा बीमा आवरण की जानकारी देते हुए बताया कि बीमाकृत क्षेत्र में कम वर्षा अथवा प्रतिकूल मौसमी दशाओं में बुवाई, रोपण नहीं होने पर या हानि होने से यह बीमा सुरक्षा प्रदान करेगा। यह फसल बीमा आच्छादन अधिसूचित फसलों के कटाई के बाद अधिकतम दो सप्ताह (14 दिन) के लिए चक्रवात, चक्रवातीय वर्षा और बेमौसम वर्षा के मामले में लिया जाएगा। जिन्हंे फसल कटाई के बाद खेत में सुखने के लिये छोड़ा गया हो।

जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों धान सिंचित में प्रति हेक्टेयर बीमित राशि 50 हजार रूपए एवं धान असिंचित में 35 हजार रूपए निर्धारित किया गया है। बीमित राशि का 2 प्रतिशत की दर से प्रीमियम धान सिंचित में एक हजार एवं धान असिंचित में  700 रूपए कृषकों को जमा करना होगा। इस वर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा हेतु इकाई ग्राम को निर्धारित किया गया है तथा आगामी 03 वर्षो वर्ष 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 खरीफ एवं रबी मौसम के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आॅफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा। फसलों का बीमा कराने के लिए किसान निकटतम बैंक या सहकारी समितियों से संपर्क कर सकते हैं।

फसल बीमा से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए महासमुंद जिले के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों जैसे महासमुंद विकासखण्ड में श्री बी.आर. घोड़ेसवार, मोबाईल नंबर 90092-29778, बागबाहरा में श्री डी.आर. चन्द्राकर, मोबाईल नंबर 99938-32329, पिथौरा में श्री डी.पी. पटेल, मोबाईल नंबर 88891-66853, बसना में श्री पी.एन. सामल, मोबाईल नंबर 94255-29174 एवं सरायपाली विकासखण्ड में श्री एन.के भोई के मोबाईल नंबर 90091-89849 तथा उप संचालक कृषि महासमुंद कार्यालय के फोन नंबर 07723-222039 पर संपर्क कर सकते है।






अन्य सम्बंधित खबरें