news-details

अवैध गांजा परिवहन करते 5 गिरफ्तार, 1 क्विंटल 27 किलो गांजा जप्त.

पटेवा व कोमाखान पुलिस की अलग-अलग कार्यवाही में 5 आरोपी गिरफ्तार.  

दो वाहन सहित  1 क्विंटल 27 किलो गांजा जप्त.

कीमत 12 लाख

कोमाखान पुलिस ने 1 जुलाई 2020 को मुखबिर की सुचना पर ओडिशा से अवैध परिवहन करने वाले दो आरोपियों को 1 क्विंटल 17 किलो गांजा के साथ पकड़ा है. पुलिस ने गांजा की कीमत 11 लाख 70 हजार रुपये बताई है. आरोपी पिकअप वहान के साथ गांजा का परिवहन कर रहे थे.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर कि सुचना पर शाम 7 बजे एन.एच 353 पर संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक CG 04 LZ  6084  की तलाशी लेने पर उसमे एक क्विंटल 17 किलो गांजा कीमत 11 लाख 70 हजार रुपए पाया गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पूछताछ के दौरान पंदमपुरं ओडिसा से सब्जी खाली कर रायपुर जाना बता रहे थे. परन्तु मुखबीर की सुचना पुख्ता थी इसलिए पुलिस ने  वाहन को बारिकी से निरीक्षण करने का निर्णय लिया तो पिकअप वाहन के डाला के उपर छत्त में चेंबर को खोल कर देखने पर उसमें 09 नग प्लास्टिक की बोरिया थी. जिसके अन्दर 118 पैकेट में एक क्विंटल 17 किलो गांजा पाया गया.

मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों मोहित कौशल, उम्र 26 वर्ष निवासी रायपुर तथा शंकर भोजवानी 34 वर्ष निवासी कोटा, रायपुर को धारा 20(ख) नार्कोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उनसे अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन व अन्य सामग्री जैसे मोबाइल जब्त कर लिया है.  

इसी तरह पटेवा थाना अंतर्गत पुलिस NH 53 टोल गेट केन्टिन के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. जहाँ चेकिंग के दौरान पिथौरा की ओर से पटेवा की ओर जा रहे टाटा इंडिगो कार क्रमांक CG 04 DM 7000 को रोककर चेक किया जिसमें तीन व्यक्ति राकेश कुमार सोनी, नीलाराम भोई, व भूनेश्वर कैवर्त बैठे थे जिनके पास से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में भरकर रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 10 पैकेट वजनी 10 किलोग्राम कीमत 50,000 रुपये, 03 नग मोबाईल, नगदी 1250 रूपये एवं एक टाटा इंडिगो कार क्रमांक CG 04 DM 7000 को जप्त आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ये तीनो आरोपी बसना थाना से है.





अन्य सम्बंधित खबरें