news-details

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने फूंका राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल का पुतला

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरकारी नजूल की जमीन को फी होल्ड करने के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का पूरे प्रदेश भर में सरकार का विरोध शुरू हो गया है. इसी कड़ी में राजस्व मंत्री के गृह जिले में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के द्वारा बसना के शहीद वीर नारायण सिंह चौक में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के दौरान पुलिस वहां मौजूद थी. जिससे पुतला दहन को रोकने की कोशिश की. बावजूद इसके छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ता राजस्व मंत्री का पुतला दहन करने में सफल रहे.

मीडिया से चर्चा के दौरान कांति सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी. नजूल की जमीन को फी होल्ड कर दिया गया है और छत्तीसगढ़ के लोकल स्थानीय लोग जमीन खरीदने में सक्षम नहीं है. जिसके चलते बाहरी लोगों का जमीनों पर कब्जा होता जा रहा है वही सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी को पूरा करने जमीनों को बेचा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया लोग छत्तीसगढ़ को महतारी स्वरूप पूजते है ये कोई व्यापार का हिस्सा नही जो महतारी का सौदा कर सरकार अपना राजस्व बढ़ाये. भविष्य में ये आक्रोस और बढ़ेगा सरकार तत्काल ये काला कानून वापस ले नही तो आने वाले समय में अंजाम भुगतने को तैयार रहे.

उक्त विरोश प्रदर्शन में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश सदस्य शुभसिंग जगत, जिला प्रभारी नरेश पोर्ते, ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर पोर्ते, शहर अध्यक्ष मनोज कुमार गहेरवाल, bsp जिला प्रभारी सी एल टंडन, मिडिया प्रभारी दासरथी चौहान, जितेंद्र पटेल,मकर ध्वज बाग,संतोस पटेल सुरेश साव,बाबूलाल नेती,प्यारी चौहान, बिस्वर पोर्ते, प्यारी चौहान, सरजू सिदार, चंद्रमणि पटेल,सुनील धृतलहरे,चूड़ामणि, नंदकिशोर व् छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानी उपस्तित थे.




अन्य सम्बंधित खबरें