news-details

खरीफ 2020 में नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी का जिले में किया जा रहा है प्रभावशाली क्रियान्वयन

जिले में कृषि विभाग द्वारा घुरूवा घटक अंतर्गत 19 जून 2020 से विभिन्न ‘‘रोका छेका‘‘ कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन गौठान ग्रामों में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देशानुसार राज्य की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी में गौठान ग्रामों में प्राथमिकता से कृषि एवं संवर्गीय विभागों के समन्वय से योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। कृषि विभाग की समस्त केन्द्र प्रवर्तित एवं राज्य पोषित योजनाओं में कृषकों को अनुदान पर बीज वितरण तथा योजनाओं में फसल प्रदर्शन प्रावधान अंतर्गत हितग्राहियों का चयन कर गौठान के 116 ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है।

कृषि विभाग के उप संचालक  चिरंजीवी सरकार ने बताया कि इसके तहत् शिविरों का अयोजन 19 जून 2020 से 30 जून 2020 तक किया गया है तथा जिले के विभिन्न चयनित गौठान ग्रामों में कार्यक्रम किया गया है। 19 जून 2020 तक विकासखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रकरण तैयार किया गया। इनमें महासमुंद में 178, बागबाहरा में 03, पिथौरा में 15 फसल बीमा किया गया। किसान सम्मान निधि अंतर्गत विकासखंड बागबाहरा में 87 प्रकरण, पिथौरा में 04 एवं बसना में 119 प्रकरण प्राप्त हुआ। गौठान में जैविक खाद तैयार करने वाले क्रियाशील समूह जिनमें महासमुंद मंे 09 समूह, बागबाहरा में 13 समूह, पिथौरा में 05 समूह, बसना में 27 समूह एवं सरायपाली में 16 समूह द्वारा वर्मी खाद का उत्पादन कर प्रदर्शन शिविरों में गौठान ग्रामों में किया गया है।

महिला स्व-सहायता समूह द्वारा 378.9 क्ंिवटल वर्मी खाद का विक्रय 19 जून 2020 को किया गया। कृषि विभाग द्वारा भी इन तिथियों में कृषकों को उड़द बीज वितरण किया गया। इनमें महासमुंद विकासखण्ड में 15 पैकेट, 16 पैकेट बागबाहरा में, 23 पैकेट पिथौरा में, 66 पैकेट बसना मंे एवं 22 पैकेट सरायपाली में इस प्रकार कुल 142 पैकेट मिनीकिट, बीज का वितरण किया गया। इसी प्रकार अरहर बीज मिनीकिट 33 पैकेट महासमुंद, 08 पैकेट बागबाहरा एवं 27 पैकेट सरायपाली के गौठान ग्रामों में वितरण हुआ।

विभिन्न योजना अंतर्गत 116 गौठान ग्रामों में अनाज, दलहन, तिलहन बीज का वितरण एवं फसल प्रदर्शन कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें बीज ग्राम योजना अंतर्गत अनुदान पर धान 350 हेक्टेयर में बीज मात्रा 262.50 क्ंिवटल वितरण, अरहर 40 हेक्टेयरर में 08 क्ंिवटल बीज, उड़द 60 हेक्टेयर में 12 क्ंिवटल बीज वितरण, मूंग 30 हेक्टेयर में 06 क्ंिवटल वितरण अनुदान पर चयनित गौठान ग्रामों में किया जा चुका है। हरित क्रांति विस्तार योजनांतर्गत जिले में 1800 हेक्टेयर में प्रदर्शन प्रमाणित धान बीज 700.00 क्विंटल एवं हाईब्रिड धान बीज 60 क्विंटल प्रदर्शन में गौठान ग्राम के कृषकों को वितरण किया गया है। विकासखंड बागबाहरा में जैविक खेती एवं परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत 1080 हेक्टेयर में 424 क्ंिवटल बीज से कृषकों को जैविक खेती कराया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) योजना में विकासखंड बसना में 100 हेक्टेयर में 20 क्ंिवटल उड़द बीज, विकासखंड सरायपाली में 100 हेक्टेयर में 20 क्ंिवटल मूंग बीज, विकासखंड बागबाहरा में 40 हेक्टेयर में धान बीज 24 क्ंिवटल एवं 40 हेक्टेयर हेतु 01 क्ंिवटल अरहर मेंड़ों पर लगाने बीज गौठानों के चयनित हितग्राहियों को दिया गया है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजना अंतर्गत विकासखंड महासमुंद को 50 हेक्टेयर में 50 क्ंिवटल मूंगफली बीज एवं विकासखंड सरायपाली को 50 हेक्टेयर में 50 क्ंिवटल मूंगफली बीज फसल प्रदर्शन अंतर्गत गौठान ग्रामों मंे वितरण किया गया है। आत्मा योजना अंतर्गत जिले के गौठान में ही अरहर 83 एकड़ हेतु 6.64 क्ंिवटल बीज, उड़द 150 एकड़ हेतु 12 क्ंिवटल, तिल 37 एकड़ हेतु 0.74 क्ंिवटल एवं मूंग 30 एकड़ हेतु 2.40 क्विंटल बीज वितरण किया जा चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है।

गौठान ग्रामों में घुरूवा घटक अंतर्गत 65 गौठानों में स्व-सहायता समूह द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन कर 828.50 क्विंटल उपलब्ध है। जिसमें विकासखंड महासमुंद के 11 गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद मात्रा 270.00 क्विंटल, बागबाहरा में 18 गौठानों में 166.60 क्विंटल वर्मी खाद, पिथौरा के 11 गौठानों में 141.00 क्विंटल वर्मी खाद, बसना में 15 गौठान में 185.30 क्विंटल तथा सरायपाली के 10 गौठानों में 456.00 क्विंटल वर्मी खाद उपलब्ध है। जिसे गौठान के महिला समूहों द्वारा तैयार कर विक्रय हेतु सुविधाजनक पैकिंग में तैयार किया जा रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें