news-details

कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु व्यापारिक प्रतिष्ठानो की बैठक सम्पन्न

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का राज्य में बढ़ते संक्रमण के कारण आज नगर पंचायत बसना में समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान संघ की पदाधिकारीयों बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुणाल दुदावत द्वारा बसना नगर पंचायत सभागार शाम 5 बजे रखी गयी थी। जिसमे अनुविभागीय अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान संघ पदाधिकारीयों को कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण हम सबको चौकन्ना रहना पड़ेगा। बसना विकासखंड में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने कारण शासन प्रशासन और सब को कड़ी मेहनत करनी पड़ी जिसके चलते बसना क्षेत्र सभी मरीज स्वस्थ होकर वापस लौट चुके है। और अभी एक भी कोरोना मरीज लक्षण क्षेत्र में नहीं दिख रहे हैं जिसके चलते ऐसा दोबारा स्थिति हम सब नही चाहते इसलिये जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित कोरोना संक्रमण के रोकथाम करने हेतु निर्धारित मापदंड को पालन करते हुये सभी लोगो को मास्क लगाना अनिवार्य हैं। साथ ही सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकान संचालन करने के निर्देश दिए। अगर बसना नगर क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के घूमते पाया गया तो नगर पंचायत द्वारा चलानी कार्यवाही की जा सकती हैं। उन्होंने आगे व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों को निर्देश किया कि दुकान संचालन करने वाले सभी कर्मचारियों को मास्क लगाना अनिवार्य हैं। और बिना मास्क दुकान में ग्राहको प्रवेश नही देने व सामान नही देने के निर्देश दिये। गुरुवार को साप्ताहिक दुकान बंद करने के निर्देश दिए गये हैं जिसमे कुछ डेली नीड्स और कार्यालय परिसर के आसपास के दस्तावेज संबंधी दुकानों को छूट दी गई हैं। और सभी ठेला वालो और नास्ते होटलों को पार्सल सुविधा देने के निर्देश दिए गये है। साथ ही सभी व्यापारियों को अच्छे और जिम्मेदार व्यापारी बनने के लिए सभी को दुकान के बाहर सोशल डिशस्टेंडिंग और मास्क पहने के लिए के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए साथ ही सभी दुकानदारों को नगर पंचायत से पास्ता लाइसेंस पंजीयन करा कर दुकान चलाने के संचालन करने के लिये पास्ता लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए नही तो संबंधित दुकान पर कार्यवाही होगी साथ ही सभी के पदाधिकारियों को अपने समान अपने क्षेत्र नाली के पहले लगाने के निर्देश दिये जिससे यातायात व्यवस्था बाधित नही होगी साथ ही बरसात के समय है नाली की सफाई करने में मदद मिलेगी और जो जगह मिलेगी उसमे वृहद वृक्षारोपण के तहत दो दुकानों में बीच के जगह में पौधरोपण किये जायेंगे। और कहा कि इन सब बातों का निरीक्षण हमारे अधिकारियों द्वारा रविवार को किया जावेगा। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी ने सभी व्यापारियों की उनकी समस्याएं सुनी और उनके निराकरण हेतु उन्हें आश्वस्त किया। बैठक में कुणाल दुदावत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली, ललिता भगत तहसीलदार, सुशीला साहू नायब तहसीलदार, नारायण साहू नगरपालिका अधिकारी, गजेंद्र साहू नगर पंचायत अध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण साव उपनिरीक्षक, संपत अग्रवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, सुमित अग्रवाल, जयनारायण अग्रवाल, रघुवीर श्रीवास्तव, किशोरी अग्रवाल, जसपाल, आलोक सांवरिया, विनोद नताड़ी, गिरीश नामदेव, कालू बजाज, जयप्रकाश श्रीवास्तव, संदीप अग्रवाल बड़ी संख्या में व्यवसायिक संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें