news-details

कोरोना का सैंपल देने के लिए करना पड़ रहा इंतजार.

23 जुलाई 2020 को बसना के जगदीशपुर मार्ग में एक दुकान के संचालक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था, जिनका सैंपल 15 जुलाई को एम्स रायपुर चेक के लिए भेजे गया था. उक्त दुकान में एक दर्जन कर्मचारी काम करते थे. जहाँ के संचालक के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वहां कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई.

इसके बाद उक्त दूकान के कर्मचारी अपने-अपने गांव में होम क्वारेंटाइन में है, गाँव वालों को इस बात की जानकारी होने पर उन्हें पानी इत्यादि भी लेने से मना कर दिए हैं. क्वारेंटाइन में रह रहे लोग 23 जुलाई को दिनभर स्वास्थ्य टीम का इंतजार करते रहे लेकिन कोई भी इनका सैंपल लेने नहीं पहुंचा आज मीडिया को बताते हुए उन कर्मचारियों ने गुहार लगाया है कि, स्वास्थ विभाग की टीम आकर उनका सैंपल ले जाएं और उन्हें करना के भय से मुक्त करें.

वहीं कोरोना जांच चिरायु दल टीम के डॉक्टर लोकेश साव से जानकारी मिली है कि रायपुर स्थित ऐम्स  हॉस्पिटल में कोरोना जाँच सेम्पल अत्यधिक हो जाने के कारण 2 दिन तक बसना क्षेत्र में सैंपल नहीं लेना है. इसीलिए 2 दिन बाद उन का सैंपल लिया जाएगा जिसे ऐम्स भेजा जा सकता है.





अन्य सम्बंधित खबरें