news-details

लॉकडाउन को लेकर बसना नगर पंचायत में रखी गई बैठक.

बसना नगरपंचायत में आज लॉकडाउन को लेकर बैठक रखी गई. जिसमे लॉकडाउन के संबंध में सभी प्रकार की गतिविधियों पर चर्चा की गई.  बताया गया कि आज शाम 7 बजे के बाद से 31 जुलाई तक किराना दुकानें एवम अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी. मेडिकल स्टोर्स 9 pm खुले रहेंगे, एवम दूध सप्लायर 6 से 10 am तक. पशु चारा एवम कृषि उपकरण 6 से 10 am तक खुले रहेंगे.

बसना नगर की सीमा सील रहेगी. कोई भी अनावश्यक बाहर नही जा सकेगा. पूरे नगर में 10-12 वार्डों में सब्जी के पसरा लगेंगे अपने पास वाले पसरा से ही लेना होगा. जिसका समय सुबह 6 से 10 बजे तक निर्धारित किया गया है. हालाकि नगर पंचायत द्वारा अब तक किसी प्रकार का मुनादी नहीं कराया गया है. जिसके चलते लोगों में क्या खुलेगा क्या नहीं इसे ले कर दुविधा बनी है.  

बताया गया कि किराना के लिए किसी को भी संशय न रहे किराना बंद रहेगा. यह विशेष रूप से बार-बार बताया गया.

इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी या किसी कारण से घर से बाहर निकलना पड़ा तो आधार कार्ड साथ मे रखना होगा. बाइक में सिर्फ 1 सवारी ही परिवहन कर सकता है.

कोई बसना से बाहर जाना चाहता है तो आज रात 12 के पूर्व बसना छोड़ सकता है. लेकिन आने की अनुमति 31 जुलाई तक नहीं होगी. वैध पास बनेगे पर प्रक्रिया जटिल हो सकती है.

महासमुंद  कलेक्टर  के आदेशानुसर बसना बागबाहरा एवं महासमुंद नगर पंचायत में स्थित सभी बैंक दिनांक 27/07/20 से 31/07/2020 तक प्रात 10 से दोपहर 2 बजे तक केवल आवश्यक सेवा ही प्रदान करेंगे. गैस सर्विस होम डिलीवरी सुबह 6 से 10 तक  व पेट्रोल पंप भी सुबह 6 से 10 तक चालू रहेंगे.

इस बैठक में गजेंद्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बसना, कुणाल दावत राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली, तहसीलदार ललिता भगत बसना, सुशीला साहू नायब तहसीलदार बसना, राममूर्ति दीवान नायब तहसीलदार बसना, नारायण साहू बसना मुख्य नगर पंचायत अधिकारी शामिल थे.

व्यापारी संघ से कपड़ा व्यापारी तरफ से रघुवीर प्रसाद श्रीवास्तव, मेडिकल स्टाफ की तरफ से जितेंद्र कश्यप, जनरल दुकान तरफ से प्रतिनिधि के रुप में विनोद नथानी, कपड़ा व्यापारी की तरफ से किशोरी अग्रवाल, रघुवीर प्रसाद अग्रवाल, इंटरप्राइजेज तरफ से संदीप अग्रवाल, फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक तरफ से राधेश्याम अग्रवाल, राइस मिल एसोसिएशन तरफ से अजय अग्रवाल उपस्थित थे.




अन्य सम्बंधित खबरें