news-details

बसना में लॉकडाउन के दौरान दुकान खुली होने पर सील

बसना और सरायपाली में मास्क नही पहने, नियमो का उल्लंघन करने पर तक़रीबन 20000 हज़ार रुपए का जुर्माना लगा

कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने और इसकी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आज 25 जुलाई से 31 जुलाई तक लगाए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बसना स्थानीय प्रशासन द्वारा सख्ती की जा रही है। बसना में लॉकडाउन के पहले दिन सवेरे डेली नीडस की दुकान खुली मिलने पर समझाईस देकर छोड़ा गया ।

निरीक्षण के दौरान दुकान पुन खुली पायी गई । तत्काल करवाई करते हुए लाकड़ाउन अवधि तक सील कर दिया गया है । वही बसना और सरायपाली में मास्क नही पहने, सोशल डिस्टेंसिंग, नियमो का उल्लंघन करने वाले लोगों पर तक़रीबन 20000 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूला गया । इसमें बसना के 65 लोग शामिल है । साथ ही उन्हें हिदायत दी गई । उक्त जानकारी एसडीएम कुणाल दूदावत ने जानकारी दी। बसना नगर पंचायत सीमाक्षेत्र में 25 की मध्य रात्रि से 31 जुलाई तक एक सप्ताह का लाकडाउन लगाया गया है ।




अन्य सम्बंधित खबरें