news-details

शासन द्वारा संचालित योजना के नाम पर पूर्व पंच ने की थी अवैध वसूली, मामला दर्ज

पिथौरा थाना में शासन की योजना के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे लेने वाले पूर्व पंच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कैलाशपुर डोंगरीपाली में वर्ष 2015-2016  में गांव का प्रहलाद बरिहा जो उस समय ग्राम पंचायत डोंगरीपाली का पंच था,  वह गांव के प्रत्येक घरों में शौचालय निर्माण एवं पशु शेड निर्माण कराऊंगा कहकर प्राय: प्रत्येक घर से 500, 700 एवं 900/- रूपया की राशि धोखा देकर लिया है और अब तक शौचालय और पशु शेड शासन से पास कराकर नहीं बनवाया है.

जिसके बाद से ही ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रहलाद बरिहा को राशि वापसी करने को कहा गया परन्तु अब तक उसने राशि भी किसी को वापस नही किया. जिसके बाद से ग्रामीण लोग अपने आप को ठगी महसूस करते हुए शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना शौचालय एवं पशु सेट के नाम पर अवैध वसूली कर अपने जेब भरने वाले प्रहलाद बरिहा के विरूद्ध कार्यावाही कर हमें न्याय दिलाने की मांग करते हुए पिथौरा थाने में शिकायत दर्ज कराये है.

मामले में पुलिस ने आरोपी प्रहलाद बरिहा के विरुद्ध 420 आईपीसी का अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें