news-details

लॉकडाउन का उलंघन कर गुल खेलने वाले 4 गिरफ्तार, एक फ़रार

पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल ठाकुर के आदेशानुसार एवं मेघा टेम्बुलकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद के निर्देशानुसार एवं विकास पाटले SDOP सरायपाली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली मल्लिका तिवारी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब ,जुआ, सट्टा पर सतत निगरानी रखी जा रही थी.

इस दौरान 30 जुलाई को सरायपाली पुलिस ने मुखबीर से सूचना के आधार पर झिलमिला सेंटपारा चौक में हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश दिये जहां कुछ व्यक्ति लाकडाउन का उल्लंघन करते हुये गुल नामक जुआ से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर घेराबंदी कर जुआडियों को पकडा गया. आरोपी 1.कुलदीप पटेल पिता शौकीलाल पटेल 26 वर्ष सा. नवरंगपुर थाना सरायपाली के पास से 4000रू. फड से 12000रू.,  2. ताराचंद साहू पिता कार्तिकराम साहू 31 वर्ष सा.सालर थाना सारंगढ जिला रायगढ के पास से 1000 रू. फड से 18000रू., 3. शेख तौफिक पिता शेख सिकंदर जाति 21 वर्ष सा. वार्ड 06 इस्लाम मोहल्ला सरायपाली के पास से 2000रू. फड से 6000रू.,4. अरूण कुमार यादव पिता केजुराम यादव 31 साल सा. इस्लाम मोहल्ला सरायपाली के पास से 1000रू. फड से 7000रू. व 02 गुल गोटी, 01 गुल ढक्कन कुल जुमला रकम 51000 रूपये को जप्त लिया.  

पुलिस ने बताया कि प्रकरण के आरोपीयों से पुछताछ करने पर बताये कि प्रखर अग्रवाल एवं मोंटी ऊर्फ अयाज साकिनान सरायपाली भी साथ में बैठकर जुआ खेल रहे थे जो पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गये हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपीगण जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा जारी धारा 144 जा0फौ0 के तहत निषेधाज्ञा लाकडाउन की जानकारी रखते हुए अपने निवास से निकलकर एक झुंड में झिलमिला सेंटपारा चौक में बैठकर गुल नामक जुआ खेलते पाये गये तथा उक्त आदेश का अवज्ञा कर मानव जीवन स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को खतरा उत्पन्न कर मानव जीवन के लिए खतरनाक कोरोना वायरस जैसे रोग का संक्रमण फैलाने की प्रबल संभावना को उत्पन्न किये हैं. जिससे उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क )जुआ एक्ट एवं धारा 188,269,270 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें