news-details

शिकार करने के लिए बिछाई गई बिजली करंट की तार से दो भालू की मौत.

वन मंडल के अंतर्गत वन परीक्षेत्र पिथौरा में 3 अगस्त को मुखबिर से वन चौकीदार को सूचना मिली की ग्राम छिदौली में विद्युत करंट लगाकर वन्य प्राणियों के शिकार करने के लिए बिछाई गई जीआई तार से दो वन्य प्राणी भालू जिसमें से एक नर व मादा की मृत्यु होने की सूचना मिली.

सूचना के आधार पर घटनास्थल पर वन अधिकारी वनमंडल अधिकारी मंयक पांडे,चन्द्रकांत टिकरिहा,यु आर बसंत एवं वन अमले तथा सुरेश नवरंग डॉग स्क्वायड प्रभारी अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र ग्राम छिदौली व् बेल्डीह में उप मंडल अधिकारी पिथौरा द्वारा तलाशी वारंट जारी करने के पश्चात छापामार कार्यवाही की गई.

जिसमें आरोपी ग्राम छिदौली निवासी रामजी निषाद पिता पर्वत निषाद केवट (65) के घर से सीसी एवं जिआई तार नैन सिंह पिता माखन गौड़ (38) के घर से जीआई तार एवं फंदा देव लाल चक्रधारी पिता सुभाष चक्रधारी (30 )ग्राम बेल्डीह के पास से खूंटी एवं सीसी जयप्रकाश पिता फकीर कोलता ग्राम बेल्डीह से बरामद किया गया.

आरोपियों से उक्त सामग्री जप्त कर पी ओ आर 1432 605 482 को जारी किया गया पूर्व उपरोक्त आरोपों के द्वारा विद्युत करंट से 2 वन्य प्राणी का शिकार करना शिकार किया गया उक्त आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 39,50,51 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 के अंतर्गत उल्लंघन करने पर कार्रवाई कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है तलाशी के दौरान रुपई ध्रुव,प्रभा ठाकुर,दीपिका रात्रे,पुष्पा नेताम,सीताराम ध्रुव,लेखराम ध्रुव,गुरुचरण मिश्रा,दिनेश शर्मा दिनेश ठाकुर आदि की उपस्तिथि में कार्यवाही की गई.




अन्य सम्बंधित खबरें