news-details

राम मंदिर के बारें में गलत टिपण्णी करना पड़ा महंगा, मांगी माफ़ी.

अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमिपूजन के 5 अगस्त को किया गया. जिसके बाद सोशल मिडिया में लगातार लोगों ने इसके स्वागत में पोस्ट डाले. वहीं एक व्यक्ति को श्री राम मंदिर के बारें में गलत टिपण्णी करना महंगा पड़ गया. अपने फेसबुक पर एक व्यक्ति ने पोस्ट किया कि ”श्री राम मंदिर बनने के बाद घी के दीये जलाकर भीख मांगने बैठ जाए ” जिसके बाद इस टिप्पणी पर लोगों ने अपना आक्रोश जताया.

मामला है कोतवाली थाना महासमुंद का. जहाँ नितेंद्र बनर्जी नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर एक ऐसी टिप्पणी की जिससे कई लोगों को ठेस पहुंची. इसके बाद जब राम भक्तों को खबर की जानकारी हुई तो थाने में इकट्ठा होकर बनर्जी के खिलाफ खूब नारेबाजी की तथा उसे माफी मांगने और हिंदुत्व के खिलाफ कभी भी ऐसी टिप्पणी नहीं करने की माफी मंगवाई गई. जहाँ थाने में नितेंद्र बनर्जी का माफी माँगते हुए विडियो बनाया गया. और नितेंद्र बनर्जी को माफी मांगने के बाद ही छोड़ा गया.

बनाये गए इस वीडयो में हिदुत्व नेता विक्रम ठाकुर भी दिखाई दे रहे है. इस टिप्पणी पर कांग्रेस तथा भाजपा दोनो पार्टी के नेताओं ने गलत बताया है.




अन्य सम्बंधित खबरें