news-details

स्वतंत्रता दिवस :फुल ड्रेस रिहर्सल कल, शुक्रवार की देर शाम से ही सरकारी भवन होंगे रोशनी से जगमग

महामारी के बावजूद 74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं है। जिला मुख्यालय महासमुंद सहित इसके आसपास के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। जिला मुख्यालय में पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय, (मिनी स्टेडियम ) में परेड की रिहर्सल की। इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चे हिस्सा नहीं ले रहे और शारीरिक दूरी अपनाक़र ही परेड की तैयारियां चल रही है। पुलिस व सुरक्षाबलों ने कोरोना महामारी से बचाव की तमाम एहतियात बरतते हुए अपनी रिहर्सल पूरी की है ।

स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल परेड एवं अन्य कार्यक्रमों की फुल ड्रेस रिहर्सल कल गुरुवार 13 अगस्त को सुबह 9 बजे आयोजित की गई है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से परेड और कार्यक्रमों का जायजा लिया जाएगा। महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय, (मिनी स्टेडियम ) पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में संबंधितों को रिहर्सल के दौरान फुलड्रेस में शामिल होने के निर्देश जारी किए गए हैं।

कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह सादगीपूर्ण तरीकें से मनाया जाएगा। कार्यक्रम संक्षिप्त होंगे । सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन और भीड़ जुटाने की मनाही के कारण पिछले कई महीने से बड़े कार्यक्रम नहीं हुए हैं। ऐसा ही स्वतंत्रता (15 अगस्त )पर जिला मुख्यालय में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में भी होगा। यानी भीड़ कम और तमाम कोविड -19 की गाइड लाईन का पालन किया जाएगा।

शुक्रवार की देर शाम से ही सरकारी भवनों में रंगीन विद्युत झालरों की सजावट की जाएगी । इमारतें इनकी रोशनी से जगमग होंगी । स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरततें हुए आयोजित किए जाएंगे। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह सादगीपूर्ण तरीकें से मनाया जाएगा। मुख्यालय में आयोजित समारोह सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित होंगे।

कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल ने जिले वासियों से अपील की कि वे 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) अपने घरों में रहकर मनाएॅ और इसका आनंद लें। उन्हेांने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगो को माॅस्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम या अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जायेंगे। मुख्य समारोह प्रातः 9.00 बजे से शुरू होगा। <!-- /* Font Definitions */ @font-face {font-family:Mangal; panose-1:0 0 4 0 0 0 0 0 0 0; mso-font-charset:0; mso-generic-font-family:roman; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:32771 0 0 0 1 0;} @font-face {font-family:"Cambria Math"; panose-1:2 4 5 3 5 4 6 3 2 4; mso-font-charset:0; mso-generic-font-family:roman; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:-536869121 1107305727 33554432 0 415 0;} @font-face {font-family:Calibri; panose-1:2 15 5 2 2 2 4 3 2 4; mso-font-charset:0; mso-generic-font-family:swiss; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:-469750017 -1073732485 9 0 511 0;} /* Style Definitions */ p.MsoNormal, li.MsoNormal, div.MsoNormal {mso-style-unhide:no; mso-style-qformat:yes; mso-style-parent:""; margin-top:0in; margin-right:0in; margin-bottom:10.0pt; margin-left:0in; line-height:115%; mso-pagination:widow-orphan; font-size:11.0pt; mso-bidi-font-size:10.0pt; font-family:"Calibri","sans-serif"; mso-ascii-font-family:Calibri; mso-ascii-theme-font:minor-latin; mso-fareast-font-family:"Times New Roman"; mso-fareast-theme-font:minor-fareast; mso-hansi-font-family:Calibri; mso-hansi-theme-font:minor-latin; mso-bidi-font-family:Mangal; mso-bidi-theme-font:minor-bidi;} .MsoChpDefault {mso-style-type:export-only; mso-default-props:yes; mso-ascii-font-family:Calibri; mso-ascii-theme-font:minor-latin; mso-fareast-font-family:"Times New Roman"; mso-fareast-theme-font:minor-fareast; mso-hansi-font-family:Calibri; mso-hansi-theme-font:minor-latin; mso-bidi-font-family:Mangal; mso-bidi-theme-font:minor-bidi;} .MsoPapDefault {mso-style-type:export-only; margin-bottom:10.0pt; line-height:115%;} @page Section1 {size:8.5in 11.0in; margin:1.0in 1.0in 1.0in 1.0in; mso-header-margin:.5in; mso-footer-margin:.5in; mso-paper-source:0;} div.Section1 {page:Section1;} -->

महामारी के बावजूद 74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं है। जिला मुख्यालय महासमुंद सहित इसके आसपास के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। जिला मुख्यालय में पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय, (मिनी स्टेडियम ) में परेड की रिहर्सल की। इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चे हिस्सा नहीं ले रहे और शारीरिक दूरी अपनाक़र ही परेड की तैयारियां चल रही है। पुलिस व सुरक्षाबलों ने कोरोना महामारी से बचाव की तमाम एहतियात बरतते हुए अपनी रिहर्सल पूरी की है ।

   स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल परेड एवं अन्य कार्यक्रमों की फुल ड्रेस रिहर्सल कल गुरुवार 13 अगस्त को सुबह 9 बजे आयोजित की गई है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से परेड और कार्यक्रमों का जायजा लिया जाएगा। महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय, (मिनी स्टेडियम ) पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में संबंधितों को रिहर्सल के दौरान फुलड्रेस में शामिल होने के निर्देश जारी किए गए हैं।

     कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह सादगीपूर्ण तरीकें से मनाया जाएगा। कार्यक्रम संक्षिप्त होंगे । सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन और भीड़ जुटाने की मनाही के कारण पिछले कई महीने से बड़े कार्यक्रम नहीं हुए हैं। ऐसा ही स्वतंत्रता (15 अगस्त )पर जिला मुख्यालय में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में भी होगा। यानी भीड़ कम और तमाम कोविड -19 की गाइड लाईन का पालन किया जाएगा।

    शुक्रवार की देर शाम से ही सरकारी भवनों में रंगीन विद्युत झालरों की सजावट की जाएगी । इमारतें इनकी रोशनी से जगमग होंगी । स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरततें हुए आयोजित किए जाएंगे। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह सादगीपूर्ण तरीकें से मनाया जाएगा। मुख्यालय में आयोजित समारोह सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित होंगे।

  कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल ने जिले वासियों से अपील की कि वे 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) अपने घरों में रहकर मनाएॅ और इसका आनंद लें। उन्हेांने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगो को माॅस्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम या अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जायेंगे। मुख्य समारोह प्रातः 9.00 बजे से शुरू होगा।





अन्य सम्बंधित खबरें