news-details

महासमुंद : 74 वें स्वतंत्रता दिवस की हुई फुलड्रेस रिहर्सल

जिला मुख्यालय में आयेाजित होने वाले 74 वें स्वतंत्रता दिवस  (15 अगस्त 2020)  की आज फूलड्रेस रिर्हसल के साथ ही उलटी गिनती की शुरूआत हो गई। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस परेड की फूलड्रेस रिहर्सल की। पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों द्वारा परेड की सलामी दी। रिहर्सल मिनी स्टेडियम में आयेाजित की गई। हांलाकि कोविड-19 महामारी के चलते इस साल का स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) का कार्यक्रम हर साल के मुकाबले थोडा अलग होगा। कार्यक्रम संक्षिप्त होगा।

समारोह में स्कूली बच्चें हिस्सा नहीं ले रहे है और शारीरिक दूरी अपना कर ही परेड की तैयारियां की गई है। पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव की तमाम एहतियात बरततें हुए अपनी रिहर्सल पूरी की। आज गुरूवार को तेज रिमझिम बारिश, फुहार व बूंदा-बांदी का दौर शुरू हो गया था। फुहारें के बीच फुलड्रेस रिहर्सल हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  जोगेन्दर नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मती मेघा टेम्भुलकर इस अवसर पर उपस्थित थे। कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल ने फिर एक बार लोगों से अपील की वे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अपने घरों पर ही रहकर स्वतंत्रता दिवस मनाए और सुरक्षित रहे। उन्होंने समारोह में आने वाले लोगों और अतिथियों से मास्क पहन कर आने का अनुरोध किया।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्य अतिथि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करेंगे।

जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में  छत्तीसगढ़ के गृह, लोक निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2020) को प्रातः 8.58 पर मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रातः 9.00 बजे वे ध्वजारोहण करेंगे । 9.03 बजे पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों द्वारा सलामी, गार्ड आॅफ आॅनर दिया जायेगा। मुख्य अतिथि मंत्री  साहू 9.15 बजे मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। प्रातः 9.50 बजे गृह मंत्री कोरोना वारियर्स का सम्मान करेंगे। प्रातः 10 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। तय कार्यक्रम अनुसार समारोह एक घंटे तक चलेगा।





अन्य सम्बंधित खबरें