news-details

महासमुंद : विभागीय अधिकारी विधान सभा प्रश्नोत्तर प्रकोष्ठ का गठन करें: कलेक्टर

कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की पंचम विधान सभा का सप्तम सत्र 25 अगस्त 2020 से 26 अगस्त 2020 तक आहूत किया गया है। सत्र के दौरान विभागों से सम्बधित विधानसभा प्रश्न ध्यानाकर्षक सूचना, शून्यकाल सूचना एवं स्थगन प्रस्ताव आदि प्राप्त होते है। इनसे सम्बन्धित उत्तर, पूरक अतिरिक्त जानकारी सही व पूर्ण तैयार कर समय-सीमा में विभाग की जानकारी भेजना आवश्यक होता है।

इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी कार्यालय में विधान सभा प्रश्नोत्तर प्रकोष्ठ का गठन तत्काल करें एवं प्रभारी अधिकारियों, कर्मचारियों का पदनाम, कार्यालय एवं निवास का दूरभाष नंबर उपलब्ध फैक्स नंबर एवं मोबाईल नम्बर की जानकारी तथा विभाग एवं शाखा से संबंधित विधान सभा प्रश्नों की छायाप्रति के साथ शासन को प्रेषित उत्तरमय पूरक जानकारी की प्रति कार्यालय कलेक्टर के विधानसभा प्रकोष्ट को भिजवाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा है कि विधान सभा प्रश्न सत्र प्रारंभ होने के पूर्व पत्र आना प्रारंभ हो जाता है। विधान सभा जैसे संवेदनशील एवं सर्व-प्राथमिकता वाले कार्य है। इसके लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। किसी भी स्थिति में 17 अगस्त 2020 से विधानसभा सत्र समाप्ति तक कार्यालयीन दिवस एवं शासकीय अवकाश के दिनों में बिना पूर्व स्वीकृति के अवकाश एवं मुख्यालय से बाहर ना जाए।




अन्य सम्बंधित खबरें