news-details

काँग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने सरायपाली शहर में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को

काँग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने सरायपाली शहर में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर संवेदना व्यक्त करते हुए व्यापारी प्रतिनिधियों से चर्चा की चर्चा के दौरान जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर व्यापारियों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए विगत दिनों में हुए चोरी की घटनाओं की जानकारी मांगी।

डॉ रश्मि चंद्राकर ने व्यापारी प्रतिनिधियों में व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने मोबाइल पर हुई चर्चा के दौरान बताया कि बीते 15 दिनों से सराईपाली शहर में करीब आधा दर्जन दुकानों का शटर का ताला टूटा है चोरों के हौसले बुलंद है नगर के मुख्य मार्ग पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल है चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि चोरो की घटनाओं से व्यापारी वर्ग काफी परेशान है चोर किसी बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकते हैं किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल के दुकान पर विगत 2 दिन पूर्व ही चोरों ने उनकी किराना दुकान को निशाना बनाया था मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है।

व्यापारी प्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने सभी के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल कुमार ठाकुर से मुलाकात कर नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा सुनना प्रारंभ कराए जाने सहित जिन जिन इलाकों में रात्रि के समय रोशनी के अभाव में अंधेरा रहता है उन्होंने स्थानों में पालिका द्वारा प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग रखेंगी।

जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने बतलाया कि व्यापारी वर्ग के साथ कांग्रेस सरकार हर कदम साथ खड़ा है उनकी समस्या दूर करने उनकी सुरक्षा के लिय हर संभव मदद किया जाएगा ये सुनिचित करने 15 अगस्त पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू जी ध्वजारोहण करने महासमुंद आ रहे है सराईपाली में हो रही चोरी की घटनाओं के संबंध में उनसे चर्चा करेंगे और व्यापारियों की समस्या को दूर करने उचित कदम उठाने की मांग करेंगे।




अन्य सम्बंधित खबरें