news-details

कोरोना वायरस ने नाडेप टँकी की सफाई पर पानी फेरा

बसना जनपद के ग्राम पंचायत बंसुला में वर्षों से कई गंभीर ज्वलन्त समस्याएं जैसे मुक्तिधाम के लिए भूमि आरक्षित करना, उसे घेराव करके शव के अग्नि दाह संस्कार के लिए शेड निर्माण करवाना, बंसुला से बंसुला डीपा जर्जर कीचड़ युक्त सड़क मार्ग को पक्का बनाना, रंगमंच, स्वागत गेट, जीम का उपकरण,  सुसज्जित गार्डन तैयार करना, तालाबो को सौंदर्यीकरण करवाना आदि कई कार्य के बारे में पूर्व के सरपंच पंच द्वारा ध्यान नही दिया गया.

कई वार्डो का एक ही नाडेप टँकी होने से प्राथमिक शाला परिसर के दीवाल के सामने बने नाडेप टँकी बिगत बहुत समय से सफाई नही हुई थी. जिसे वर्तमान पंच सरपंच द्वारा सफाई कराने हेतु मजदूर तैयार किये थे कि उसी वक्त कोरोना वायरस के चलते तब से लेकर अब तक नहीं हो पाया है.

वार्ड क्र 14 के पंच टिकेश्वर साहू ने कहा कि बरसात के समाप्ति के बाद नाडेप टँकी की सफाई कराई जाएगी, करूणा वायरस खतरे के चलते नाडेप टँकी सफाई कार्य स्थगित कर दी गई थी, ग्रामीण अपना कचरा नाडेप टँकी के दिवार भीतर ही डालें, नियम नही मानने वालो पर पँचायत द्वारा जुर्माना लिया जा सकता है.

वार्ड क्र 13 के पंच सहस कुमार साहू ने कहा कि वार्ड क्र 12 और 13 में नाडेप टँकी हेतु भूमि चयन करनी होगी, क्योंकि ढेरो किलो दैनिक कचरा रोजाना निकलती है.




अन्य सम्बंधित खबरें