news-details

जिले को मिली एक और ट्रू-नाॅट मशीन

कोविड-19 संक्रमण की समय रहते जांच कर जल्द से जल्द चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सबसे पहले भरोसेमंद परीक्षण प्रणालियों में से एक है ट्रू-नाॅट टेस्ट की सुविधा, जो संदिग्ध मरीजों को एक से दो घंटे के भीतर ही शत-प्रतिशत शुद्ध परिणाम उपलब्ध करा देती है। कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध कसार से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में पहले एक ही ट्रू-नाॅट मशीन संचालित थी, किन्तु हाल ही में इन्स्टाल की गई एक और नई मशीन को आज से शुरू कर दिया गया है। ऐसे में परीक्षण जांच में अब कम से कम समय में जांच की सेवाएं प्रदाय की जा सकेंगी। डाॅ. कसार ने बताया कि दोनों मशीनरी को उपयोग में लाने के लिए पहले ही लैब तकनीशियन और संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि जिले में ट्रू-नाॅट मशीनरी से आज शाम तक 2800 से अधिक मरीजों के नमूने लेकर परखे जा चुके हैं। जिनमें से 2730 के परिणाम ऋणात्मक और 92 धनात्मक प्रकरण प्राप्त हुए हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें