news-details

कोविड-19 जागरूकता एवं जानकारी प्रचार के लिए कर रहे है अधिकारी दौरे

 जिले, विकासखण्ड एवं ग्रामीण अंचलों में भी कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा जागृति एवं जिला स्वास्थ्य द्वारा जांच एवं उपचार के लिए प्रदाय की जा रही चिकित्सकीय सेवाओं के मद्देनजर जिला मुख्यालय के अधिकारी-कर्मचारी जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार एवं स्वास्थ्य कर्मचारी विकासखण्ड महासमुंद में आने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों के दौरे पर रहे।

इस दौरान पटेवा क्षेत्र में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल भी आमजन को संबोधित कर जागरूक कर रहे थे। सोशल डिस्टेन्सिग में बड़ी संख्या में संदिग्ध मरीजों से निर्धारित दूरी में रहते हुए मुलाकात की गई और उन्हें स्वच्छता और दो मीटर की दूरी बनाए रखने के साथ मास्क पहनने की जानकारी देते हुए सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोविड-19 की त्वरित जांच कराने की सलाह दी गइ।




अन्य सम्बंधित खबरें