news-details

डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में बढ़े 25 बिस्तर

जिले को कोविड-19 के सिम्टोमेटिक यानी लक्षण वाले मरीजों का उपचार उपलब्ध करा रहे डेडेकेटेड कोविड अस्पताल को और अपडेट किया जा रहा है। अब तक यहां गहन चिकित्सा इकाई (आई.सी.यू.) में छह एवं हाई डिपेडेन्सी यूनिट में 22 बिस्तर मिलाकर कुल 28 मरीजों को चिकित्सा सेवाएं प्रदाय की जा रही थीं। लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संक्रमण की तेज गति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार इसमें इजाफा किया जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आर.के. परदल ने बताया कि इसे 25 अतिरिक्त बिस्तरों के साथ सभी में ऑक्सीजन पाइप लाइन और जीवनरक्षक आवश्यक उपलब्धताएं सुनिश्चित की जा रही हैं। आगामी 48 घंटे के भीतर ही यहां पूर्व संचालित 28 सहित नवीनीकृत 25 मिलाकर कुल 53 बिस्तरों में चिकित्सा व्यवस्थाएं करने के प्रबंध किए जा रहे हैं।

डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे से मिली जानकारी के मुताबिक यहां तीन पालियों में अनुभवी चिकित्सकों की देख-रेख में प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ को ड्यूटी पर लगाया गया है। दूसरी पाली के शिफ्ट इंचार्ज डाॅ. कुलवंत आजमानी के मुताबिक आज दोपहर तीन बजे तक कुल 20 भर्ती मरीज उपचाररत रहे। डिस्ट्रिक्ट सर्विलेन्स अधिकारी डाॅ. छत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि जिला प्रशासन और अन्य शासकीय विभागों के संयुक्त सहयोग से जिला चिकित्सालय में आवश्यक बदलाव कर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल को कोविड-19 से संक्रमित उन मरीजों को उपचारित करने के लिए बनाया गया है। जिनमें इस महामारी के लक्षण होते हैं। यह कंट्रोल रूम सी.सी.टी.वी. माॅनीटरिंग, डाॅनिंग-डाॅफिंग क्षेत्र, आई.सी.यू. एवं हाई डिपेंडेन्सी भर्ती वार्ड सहित, निगरानी कैमरे, और कपड़े धुलाई आदि की सेवा व्यवस्थाओं से पहले से ही लैस है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य स्तरीय कोविड चिकित्सा विशेषज्ञों ने विषम परिस्थतियों में भी मरीज को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए जिला स्तरीय अमले को अद्यतन प्रशिक्षित किया है और कलेक्टर गोयल ने भी स्वयं निरीक्षण कर सेवा प्रदाता चिकित्सकीय दल को मार्गदर्शन देते रहने का हौसला दिया है।




अन्य सम्बंधित खबरें