news-details

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने को लेकर हुई चर्चा

बरतियाभांठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय राष्ट्रीय एवं प्रदेश भाजपा द्वारा लिया गया है। इस संबंध में भाजपा मंडल भंवरपुर द्वारा मंडल अध्यक्ष विद्या चौधरी की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक रखी गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने संबंधित चर्चा हुई।

वर्चुअल बैठक को संचालित करते हुए मंडल महामंत्री करुणाकर उपाध्याय ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा बुथों में भेजे गए पत्रक के संदर्भ में कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी। उसके बाद मंडल अध्यक्ष विद्या चौधरी ने वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने वर्तमान करोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 14 से 20 सितंबर तक सात दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम करने की कार्ययोजना बनाई गई है। जिसमें गरीब भाई बहनों को आवश्यकतानुसार चश्मा, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, उपकरण, अस्पतालों में फल वितरण, बूथ स्तर पर पौधारोपण कार्य, सभी गांवों में स्वच्छता अभियान, मुख्यालय व सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता का कार्यक्रम सहित वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन भाजपा द्वारा किया जाएगा। वर्चुअल बैठक को सफल बनाने में उपाध्यक्ष झनकराम चौधरी, गंगाराम साहू, जनपद सदस्य ताराचंद साहू, मंडल महामंत्री उत्तर निषाद, मंत्री बाबूलाल दीवान, मिडिया प्रभारी मनबोध मिरी, भाजयुमो अध्यक्ष जीतू वैष्णव, जागेश्वर चंद्रा, श्रीमती पुष्पलता चौहान आदि कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा।






अन्य सम्बंधित खबरें