news-details

आयुष विभाग द्वारा एसिम्प्टोमैटिक धनात्मक कोविड-19 होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा एवं पाॅम्प्लेट का किया जा रहा है वितरण

कलेक्टर कार्तिकेया  गोयल के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए आयुष विभाग द्वारा एसिम्प्टोमेटिक धनात्मक कोविड-19 होम आईसोलेशन में रह रहें रोगियों को काढ़ा एवं पाॅम्प्लेट का वितरण किया जा रहा हैं। आयुष विभाग के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डाॅ. गदाधर पण्डा के देख-रेख में अब तक जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी फीवर क्लीनिक एवं काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में जो कोविड-19 के धनात्मक प्रकरण मिल रहे हैं तथा जो होम आईसोलेट हो रहे हैं, उन्हें एलोपैथिक किट के साथ आयुष काढ़ा किट एवं पाॅम्प्लेट का वितरण किया जा रहा हैं। अब तक कुल 207 पैकेट काढ़ा का वितरण किया जा चुका हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आयुष विभाग के काढ़ा वितरण के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. गदाधर पण्डा के मोबाईल नम्बर 98270-38793 में सम्पर्क कर सकते हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें