news-details

सफलता की कहानी : विकास खण्ड पिथौरा के स्व सहायता समूह के 10 एवं बागबाहरा से 09 महिला सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत गठित स्व सहायता समूह के सदस्यों को रोजगार मूलक गतिविधि संचालन के लिए पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लाखागढ़ के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में मल्टीयूटीलिटी सेंटर का निर्माण किया गया हैं। जिसमें ऊन का पर्दा, पैरदान, मल्टीपरपस वॉल डेकोरेेशन एवं मल्टीपरपस तोरन निर्माण के लिए मास्टर टेªनर कविता जायसवाल एवं अंजली जायसवाल द्वारा विगत दिनों महिलाओं को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। उपस्थित प्रशिक्षणार्थी रोजगार मूलक ज्ञान से लाभांवित हुए तथा सभी 19 महिला सदस्य मास्टर ट्रेनर के व्यवहार कुशलता एवं प्रत्येक बिन्दु पर प्रकाश डालने की दक्षता से प्रभावित हुए। इसके अलावा उन्हें माह में चार बार प्रशिक्षण के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में महिलाओं ने तल्लीनता से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए भविष्य के प्रति बहुत आशान्वित थे।







अन्य सम्बंधित खबरें