news-details

समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के लिए वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ली गई राजस्व अधिकारियों की बैठक

छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद जिले में किसानों की भूमि और खरीफ फसलों के आंकलन के लिए राजस्व विभाग 01 अगस्त से गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करा रहा है। इस संबंध में आज कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर अधिकारियों ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के लिए पंजीयन के संबंध में जिला कार्यालय के स्वान कक्ष में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की बैठक ली गई। वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बताया गया कि कृषकों का पंजीयन 17 अगस्त 2020 से प्रारम्भ किया गया है। जिसे आगामी 31 अक्टूबर 2020 तक पूर्ण किया जाना है। अधिकारियों ने बताया कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य हैं। जिसे राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी समन्वय के साथ कार्य को पूरी सतर्कता और पारदर्शिता के साथ समय पर पूरा करें।





अन्य सम्बंधित खबरें