news-details

मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना से निर्मित दुकानों का आबंटन 24 सितम्बर को होगा

इस योजना अंतर्गत बंसुला डीपा में व्यवासाय हेतु दुकान निर्माण कार्य किया गया है , इस व्यसायिक परिसर बंसूला डीपा के दुकान का पारदर्शिता के साथ ड्रा के द्वारा आवंटन किया जायेगा। ड्रा में नाम शामिल होंने के लिए बंसुला ग्राम पंचायत के निवासीयो को 7000 रु.अग्रिम राशि पंचायत में जमा करना होगा।ड्रा में नाम नही निकलने वाले लोगों को पूरा अग्रिम राशि नीलामी के बाद वापस उसी समय वापस कर दिया जाएगा।हर माह दुकान का 600 रु किराया निर्धारित किया गया है जिसे माह के 5 तारीख तक पंचायत में जमा करना होगा।

आगामी 24 सितम्बर दिन गुरुवार को पंचायत के सामने ड्रा पूरी तरह पारदर्शिता के साथ निकाला जाएगा, जिसमे बंसुला पँचायत के सरपंच ने सभी ग्राम पंचायत वासियो को मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थिति देने की अपील की है।इच्छुक ग्रामीणों को अपील है कि जिन्हें भी दुकान की आवश्यकता है 23 सितम्बर तक अग्रिम राशि सरपंच के पास जमा कर ड्रा में भाग ले सकते हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें