news-details

जमीन बंटवारे की बात को लेकर मारपीट, काउंटर मामला दर्ज

बसना थाना अंतर्गत ग्राम मेदनीपुर में पैतृक संपत्ति जमीन बंटवारे की बात को लेकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. आनंद भोई ने पुलिस ने को बताया कि 20 सितम्बर 2020 को पैतृक संपत्ति जमीन बंटवारे की बात को लेकर गांव में मीटिंग रखा था. जिसमे कुलमणी भोई, दिव्यानंद भोई, विनोबा भोई एवं नयन भोई मीटिंग में बुलाने पर भी नही आये. तब गांव के प्रमुख लोग कुलमणी भोई एवं दिव्यानंद भोई के घर गये थे. जहाँ से वे वापस आकर बताये कि कुलमणी भोई एवं दिव्यानंद भोई आप लोगों को पैतृक जमीन का बंटवारा देने से मना कर दिये है. तब आनंद मीटिंग से उठकर अपने घर आ गया. जिसपर उसका भतिजा नयन भोई को बोला कि तुम पैतृक जमीन का नंबरदार हो सब का अलग अलग नाम दर्ज करवा दो. और उसके साथ गाली गलौच करते हुए मैं किसी को जमीन नही दूंगा कहकर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया. इसके बाद मारपीट को देखकर आनंद का लडका भुपेन्द्र भोई वहां पर आया तो उसके साथ पुष्पांजली भोई एवं भाग्यश्री भोई गंदी गंदी गाली गलौच कर धक्का मुक्की कर भाग्यश्री भोई डण्डा से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. मारपीट करने से आनंद के बांये हाथ के भुजा तथा भुपेन्द्र भोई के बांये हाथ के हथेली के पास चोंट लगी है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने नयन भोई उम्र 65 साल , पुष्पांजली भोई उम्र 55 साल , भाग्यश्री भोई उम्र 28 साल पर धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

जबकि नयन भोई ने पुलिस को बताया कि 20 सितम्बर 2020 को भुपेन्द्र भोई तथा आनंद भोई के द्वारा उसके घर अंदर घुंसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए. नयन ने बताया कि उसके घर में घुस के शराब पीकर उसे एवं उसकी पत्नी पुष्पांजली भोई को मारा गया है. उसने बताया कि उसके नाम में जमीन है जिसे जबरदस्ती कब्जा करना चाहते है. इसके साथ ही नयन और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने भुपेन्द्र भोई उम्र 25 साल और आनंद भोई उम्र 50 साल पर धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 452-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें