news-details

वीवो ने अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च किया मिलेगा 18 दिन की बैटरी लाइफ और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर

Vivo ने अपनी पहली स्मार्टवॉच को चीन में लॉन्च कर दिया है। Vivo Watch को राउंड डायल और 42 एमएम और 46 एमएम की दो साइज में पेश किया गया है। वीवो वॉट की बॉडी स्टेनलेस स्टील की है। खास बात यह है कि 42 एमएम साइज वाली वॉच की राइट साइड में दो राउंड बटन दिए गए हैं, जबकि 46 एमएम वेरियंट में दो फ्लैट बटन मिलेंगे। वीवो के इस स्मार्टवॉच की चीनी बाजार में कीमत CNY 1,299 है। यह कीमत दोनों वेरियंट यानी 42 एमएम और 46 एमएम की है। इसकी बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी।

Vivo Watch की स्पेसिफिकेशन 42mm वाले वॉच में 1.19 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 390x390 पिक्सल है। वहीं 46mm वाले वेरियंट में 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। इस वॉच में ST मिनिएचर प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ अपोलो अल्ट्रा लो पावर को-प्रोसेसर भी है। इस वॉच में 2 जीबी रैम मिलेगी। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, गैलेलियो और बायडू का सपोर्ट दिया गया है। Vivo Watch 42mm में 226mAh की बैटरी है जिसे लेकर 9 दिनों  के बैकअप का दावा है, जबकि 46mm वेरियंट में 478mAh की बैटरी है जिसे लेकर 18 दिनों के बैकअप का दावा है। वीवो वॉच को वाटरप्रूफ के लिए 5ATM की रेटिंग मिली है। इस वॉच में 5 कोर ऑप्टिकल हर्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, एयर प्रेशर और जियोमैग्नेटिक सेंसर दिया गया है। इस वॉच में साइकलिंग, वॉकिंग, रनिंग जैसे कई तरह के फिटनेस मोड दिए गए हैं। उम्मीद है कि वीवो अपनी इसी वॉच को भारत में भी लॉन्च करेगी ।

 





अन्य सम्बंधित खबरें