news-details

2 दिन में 7 दुकाने सील, लॉकडाउन उल्लंघन कर दुकान खोलने वालो में मचा हड़कंप.

कल लॉकडाउन लगने के बाद बसना राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा 3 दुकानों को सील किया गया था. जिसके बाद भी दुकानदार कोई सीख नही लिए. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बावजूद आज कई ग्रामीण क्षेत्रों में दुकान खोल कर समान बेचने की लगातार सूचना मिल रही है. लोग बेवजह सड़कों में घूम रहें है.  

इधर एक बार फिर आज  नायब तहसीलदार राम मूर्ति दीवान एवं नायाब तहसीलदार सुशीला साहू तथा स्टाफ ने आज भी लाकडाउन के नियम को अनदेखा कर दूकान खोलकर समान विक्रय करने पर तीन दूकानों को सील कर कार्यवाही की.

मिली जानकारी के अनुसार बसना में श्री साईं ट्रेडर्स के दुकान और गोदाम को सील गया किया गया है, ग्राम उमारिया से शशिभूषण के किराना दुकान  एवं बरोली मार्ग  के खमहारी किराना एंव जनरल स्टोर्स को सील किया गया है. इस तरह 2 दिनो मे कल 4 और आज 3 कुल 7 दुकानों को सील किया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें