news-details

राजनांदगाँव - बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डोंगरगढ़ में इस नवरात्रि नही लगेगा मेला

राजनांदगाँव।करोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नवरात्र पर्व पर डोंगरगढ़ इस बार मेला नही लगेगा ।मंदिर दर्शन के लिए लगे रोपवे भी इस बार बंद रहेंगे। राजनांदगाँव जिला कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा , पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण के साथ जनप्रतिनिधियों, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं अफसरों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।माँ बम्लेश्वरी मन्दिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा ।प्रतिबन्ध के दौरान केवल पंडित-पुजारियो एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों को हो मन्दिर में जाने की अनुमति होगी । कोरोना संक्रमण को देखते हुए मन्दिर में केवल पूजा पाठ की इजाजत होगी।

डोंगरगढ़ की बम्लेश्वरी मंदिर सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पुरे भारत के प्रमुख देवी मंदिरो में से एक है, यहां हर साल लाखो की भीड़ में श्रद्धालु देवी दर्शन को नवरात्र पक्ष में पहुंचते थे , इस साल बढ़ते संक्रमण ने ना सिर्फ करोडो जाने ली बल्कि कई त्योहारो की खुशियां भी छिन् ली






अन्य सम्बंधित खबरें