news-details

गाली गलौज कर एवं जान से मारने की धमकी.

गाली गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध दीपक यादव ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराया है दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि वह उद्योग आधार पंजीयन का फार्म भरने का काम सन 2019 में कर रहा था. जिसमें मेरे साथ सहयोगी गुलशन पटेल काम कर रहा था. अक्टूबर नवम्बर सन 2019 में दो महिने में हमलोग का काम 25 दिन चला। गूलशन पटेल को 200 रूपए रोजी में काम पर रखा गया था, 25 दिन में गुलशन हाफ समय में काम पर आता था। जिसका पेमेंट 3500 रूपए हाफ समय का पैसा काटकर कर चूका हूं गूलशन पटेल और 3000 रूपए का मांग कर रहा है। आज दिनांक 3 अक्टूबर सूबह 9.30 बजे बीटीआई रोड में खड़ा था तभी गूलशन पटेल आया और मेरा पैसा दे कहकर गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा व जान से मारने की धमकी दिया व हाथापाई करने लगा उसके बाद मैं वहां से चले गया। बाद गूलशन पटेल ने मेरे को काल करके दूबारा जान से मारने की धमकी व चाकू मारने की धमकी व मेरे गाड़ी व मोबाईल को लूटपाट व नूकसान करने का धमकी दिया है। मामले की शिकायत पर गुलशन पटेल के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.



अन्य सम्बंधित खबरें