
तुमगांव : पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल जा रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में हुई थी मौत, मामला दर्ज
अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मोटरसायकल से ससुराल जा रहे एक व्यक्ति की तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम भोरिंग में एक सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार 09 मार्च 2025 को राम नारायण ढीढी पिता दयालू ढीढी उम्र 40 वर्ष, नांदगांव निवासी अपनी मोटर सायकल हीरो एच एच डीलक्स क्रमांक CG 04 PY 0819 में अपनी पत्नी एवं बच्चे के साथ अपने गांव नांदगांव से अपने ससुराल कुसमुंदा जा रहा था. इसी दौरान घटना स्थल सरस्वती शिशु मंदिर के पास ग्राम भोरिंग रोड़ में सामने से आ रही मोटरसायकल हीरो एच एफ डिलक्स क्र0 CG 04 MN 0279 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर सामने से एक्सीडेंट कर देने से नारायण ढीढी के सिर माथे में गंभीर चोट लगने से ईलाज के दौरान रायपुर के हास्पिटल में मृत्यु हो गई, तथा इस घटना से उनकी पत्नी एवं बच्चे को सामन्य चोट आई.
पुलिस ने सम्पूर्ण जांच पर पाया गया कि नारायण ढीढी की मृत्यु आरोपी वाहन मोटरसायकल हीरो एच एफ डिलक्स क्र0 CG 04 MN 0279 के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज, लापरवाहीपूर्वक एवं खतरनाक तरीके से चलाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से आई चोट के कारण हुई है तथा पत्नी व बच्चा को सामान्य चोट आई है.
मामले में पुलिस ने आरोपी मोटरसायकल हीरो एच एफ डिलक्स क्र0 CG 04 MN 0279 के चालक का कृत्य अपराध धारा 281, 125(a), 106(1) BNS, 184 MV Act का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.