news-details

बसना-बंसुला-गढ़फुलझर मार्ग का होगा चौड़ीकरण, 30 करोड की लागत से बनेगी 15 किलोमीटर लम्बी सड़क, 30 गांव के लोगों को सफ़र करने में लगेगा कम समय

बसना से बंसुला-गढ़फुलझर-अंतरराज्यीय सीमा ओडिशा तक लगभग 15 किलोमीटर लम्बा और 10 मीटर चौडीकरण मार्ग के लिए आज भूमिपूजन किया गया हैं. जिसकी लागत 30 करोड़ रु है. बताया गया कि लगभग 30 गांव के लोगो को बसना मुख्यालय आने में परेशानी हो रही है  और आए दिन हो रहे दुर्घटनाएं हो रही है जिससे छुटकारा मिलेगा.

बतादे की बसना से पदमपुर मार्ग बेहद ही जर्जर और एकल मार्ग जहां रोज हजारो की संख्या में ओडिसा से छत्तीसगढ़ वाहनों का आना जाना लगा रहता है. मार्ग में बड़े-बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है वही बसना से पदमपुर मार्ग में बहुत संकरा होने के कारण आए दिन दुर्घटना होते रहती है. वही मार्ग इतना जर्जर है कि इसे सफर करने में औसत समय से भी कहीं अधिक समय लगता है.

फुलझर अंचल के ग्रामीणों द्वारा बहुत समय से मार्ग का चौड़ीकरण के लिए मांग की जा रही है. क्षेत्र वासियों के मांग को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण कार्य की सौगात बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह के प्रयास से बसना से पदमपुर मार्ग निर्माण एवम चौड़ीकरण कार्य की सौगात प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है.

इस निर्माण की लागत 30 करोड़ रुपये है इसमें बसना से बंसूला, दुधीपाली, छोटेडाभा, गढ़फुलझर, लमकसा, ठाकुरपाली, अंकोरी, पलसापाली से लेकर 30 गांव को जोड़ती हैं. साथ ही साथ अंतरराज्यीय सीमा ओडिशा प्रदेश को भी जोड़ती है. इस निर्माण कार्य की लंम्बाई 15 किलोमीटर हैं जो कि 10 मीटर चौड़ी रहेगी. इसमें विभिन्न पुल पूलियो का निर्माण होगा.

इस निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज मंगलवार को राजा देवेंद्र बहादुर सिंह विधायक बसना एवं अध्यक्ष वन विकास निगम छ ग .शासन के करकमलों द्वारा चिमरकेल चौक में संपन्न हुआ. इस सडक निमार्ण कार्य के भूमिपूजन होने से क्षेत्र के नागरिकों मे हर्ष व्याप्त है.

जिसमे प्रमुख रूप से ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष इस्तियाक खेरानी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंजीत सिंग सलूजा ,तौकिर दानी ,तनवीर सईद ,दुकली बाई तांडी ,विजय साहू ,महेंद्र गुरुजी ,रविशंकर कश्यप ,टिकेश्वर पटेल , मोहतशिब दानी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ख़ालिद दानी, जनपद सदस्य योगेश्वर साव ,यास्मीन बेगम, नरेंद्र साव ,सरफराज खेरानी ,चरणजीत छाबड़ा, इमरान मेमन ,मोतीलाल नायक ,परदेसी यादव ,तनवीर दानी ,गड़फुलझर सरपंच गोरेलाल, चिमरकेल कायतपाली सरपंच अंकोरी सरपंच नानक सागर सरपंच ,ठाकुरपाली सरपंच, रमेश सूर्या बरतराम नागेश जगदीश पाडे ,सुखदेव बारिक गुणनिधि बंधु ,हेमंत बंधु धरमसिंह बरिहा ,शिवप्रसाद मांक्षी ,महिपाल सिंग जटाल ,नरेन्द्र पाडे कमल सिदार, अन्तनतो नायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्थित रहे.




अन्य सम्बंधित खबरें