news-details

IPL मैच चेन्नाई सुपर किंग एवं कोलकत्ता नाईट राईडर पर रूपये-पैसे का दांव लगाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाते 05 आरोपी पकड़े गये।

आईपीएल के मैच शुरू होते ही महासमुंद जिले में कुछ लोग IPL में चलने वाले क्रिकेट मैच में सट्टा खेलने व खिलाने का कार्य कर रहे है. उक्त सूचना एवं सटोरियों के कारोबार के बारें में महासमुंद पुलिस अधीक्षक को लगातार मिल रही थी. जिसपर पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को कार्यवाही करने निर्देशित किया था.

इसी बीच सायबर सेल की टीम को सूचना मिली शहर के कुछ बड़े सफेद पोश लोग आई0पी0एल0 सट्टे के इस गोरख धंधे में संलिप्त है एवं हाईटेक रूप से सट्टा खेल एवं खिला रहे है. जिसपर पुलिस 7 अक्टूबर  को चेन्नाई सुपर किंग एवं कोलकत्ता नाईट राईडर मैच के दौरान मुखबिरों को सक्रिय कर एैसे सट्टा खेलाने वालो को चिन्हांकित कर नजर रखी हुई थी.

जिसपर पुलिस को जानकारी मिली की शंकर नगर वार्ड नं0 01 तिवारी बिल्डींग महासमुंद के पास एक सफेद रंग की सेन्ट्रों कार क्रमांक सीजी 06 जी.क्यू 6769 एवं एक मोटर सायकल होण्डा पैशन प्रो क्र0 सीजी 06 पी 5729 खड़ी है. कार में चार लोग बैठे कर चेन्नई सुपर सिंग एवं कलकत्ता नाईट नाईडर के मध्यय चलने वाले आई0पी0एल0 क्रिकेट मैच पर मोबाईल के माध्यम से सट्टा-पट्टी में रूपयें-पैसे का दांव लगवा रहा है.

सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम तत्काल मौके पर पहुचकर घेराबंदी का चारो युवक को पकड़ा. जिसमें अमित गुरूदत्ता, कमलजीत सिंह, नितिन गुप्ता, यशवंत चंद्राकर शामिल थे.

इन लोगो से पूछताछ पर बताये कि स्पेशल एप्प में आई0पी0एल0 मैच का भाव देखकर खिलाड़ियो के बालिंग, बैंटिंग एवं मैच के अंतिम परिणाम पर दांव देकर अपने पास रखे हुये अन्य मोबाईलो से आई0पी0एल0 मैच में सट्टा लगाने वाले लोगो से सम्पर्क स्थापित कर सट्टा खेला रहे थे.

जिसपर पुलिस ने आरोपियों को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 13050 रूपयें, 04 नग सट्टा-पट्टी कीमती 2,83,000 रूपयें, 01 सेंट्रो कार कीमती 3,50,000 रूपयें 01 मो0सा0 कीमती 20,000 रूपयें, 04 नग मोबाईल फोन कीमती 47000 रूपयें 08 नग स्क्रीनशॉट पेपर जुमला कीमती 7,13,050 रूपयें जप्त कर थाना सिटी कोतवाली में 13 जुआ एक्ट की तहत कार्यवाही की.




अन्य सम्बंधित खबरें